लालसोट – कोटा हाइवे पर गत रविवार रात को खनिज विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एपी सिंह के नेतृत्व में डीएसटी टीम आरएसी जवान और अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ बजरी के वाहनों पर कार्रवाई के लिए हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान रसूलपुरा गांव के पास एक बजरी का ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया। टीम ने ट्रेलर रुकवा कर जांच की तो उसके पास 38 टन का रवन्ना भरा मिला, जबकि ट्रेलर में करीब 86 टन ओवरलोड बनास नदी की अवैध बजरी भरी हुई थी। टीम ने बजरी के ट्रेलर को जब्त कर मलारना डूंगर थाने में खड़ा कराया और बजरी के ट्रेलर पर 2 लाख 17 हजार का जुर्माना वसूला।
इसी प्रकार टीम ने गत शनिवार रात्रि को तारनपुर गांव से दो बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। खनिज विभाग एवं डीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं बजरी वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे और गांवों में बजरी के वाहनों को छुपाने लगे, कई बजरी वाहन चालक टीम को देखकर हाइवे एवं गांव की सड़कों के बीच बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मौके से भाग गए। जिससे हाइवे एवं गांव की लिंक सड़कों पर बजरी के ढेर लग गए। जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गए।