Monday , 1 July 2024
Breaking News

विश्वविद्यालय परीक्षाऐं स्थगित

विश्वविद्यालय परीक्षाऐं स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के चलते कोटा विश्वविद्यालय कोटा की सभी परीक्षाऐं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। प्राचार्य शहीद कैप्टेन रिपुदमन राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित की जा रही कोटा विश्वविद्यालय कोटा की मुख्य परीक्षा 20 मार्च से 31 मार्च तक की समस्त सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परिवर्तित तिथियों की संशोधित परीक्षा समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी।

University exams postponed due corona virus

 

10वीं व 12वीं की परीक्षाऐं स्थगित

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भरतलाल मीना ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। इसी तरह के आदेश सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जारी किये हैं। जानकारी के अनुसार 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाऐं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। वहीं केन्द्रीय विद्यालयों की भी बोर्ड की सभी परीक्षाऐं स्थगित कर दी गई हैं।

 

चिकित्सा विभाग की 149 टीमें घर घर कर रही है सर्वे

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसे लेकर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में 149 टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगों को बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ लोगों को कोरोना से घबराएं नहीं, जागरूकता एवं सावधानियां रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में जनवरी से अब तक 1452 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई है। जिले में बुधवार को 6 एवं गुरूवार को 11 विदेशी पर्यटक थे। जिनकी स्क्रीनिंग की गई है।
जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में रेलवे स्टेशन पर डाॅ. अमृतलाल मीना के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी प्रकार होटलों में आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए डाॅ.एस.एन अग्रवाल के निर्देशन में चार टीमें लगातार कार्य कर रही है।
जिले में अब तक 20 हजार 677 घरों का सर्वे कर लिया गया है। चिकित्सा संस्थानों, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर रेलिंग, दरवाजों के कुंदों, फर्श आदि को विसंक्रमण (डीइंफेक्षन) करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का पोंचा लगवाया जा रहा हैं।
इस संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ.सिंह द्वारा सीएमएचओ एवं पीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारियों से लगातार फीडबेक प्राप्त कर माॅनिटरिंग की जा रही है। जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं गंगापुर में कोरोना वेलनेस सेंटर, क्वारंटाइन और आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
कोरोना को लेकर जिला कलेक्ट्रेट एवं सीएमएचओ कार्यालय में 24 घंटे नियंत्रण संचालित है। कलेक्ट्रेट में टेलीफोन नंबंर 07462-220201, 220956 पर तथा सीएमएअओ कार्यालय में दूरभाष नंबर 07462-235011 पर नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version