नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं आपके ( रविचंद्रन अश्विन) साथ 14 सालों तक खेला और जब आपने मुझे बताया कि संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया।
उन्होंने कहा कि आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गई। मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है। कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। 38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए।