Monday , 1 July 2024
Breaking News

आलनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती मामले में वांछित इनामी बदमाश मेंढ़क गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने गत 21 अक्टूंबर, 2022 को बैंक ऑफ बडौदा आलनपुर, सवाई माधोपुर में हुई बैंक डकैती की वारदात में फरार चल रहे इनामी बदमाश गोविन्द उर्फ मेढ़क बांवरिया निवासी हम्मीर पुलिया के पास कच्ची बस्ती, सवाई माधोपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 को हम्मीर पुलिया के गोकुल बावरी, मेढ़क उर्फ गोविन्द, जुगनू, दिलीप एवं श्याम बावरी ने प्लान बनाकर हथियारों से लैस होकर दो मोटरसाइकिलों से बैंक ऑफ बडौदा आलनपुर पर पहुंचे, एक मोटरसाइकिल पर मेढ़क उर्फ गोविन्द व श्याम ने बैंक के बाहर खडे़ रहकर निगरानी की तथा दूसरी मोटरसाइकिल से जुगनू, गोकुल एवं दिलीप बावरिया बैंक के अन्दर घुस कर शाखा प्रबन्धक मनोज जैन के कनपटी पर बन्दूक लगाकर तथा दूसरे अधिकारी रश्मि को बन्दूक दिखाकर बैग में 6.73 लाख रूपये लूट कर ले गये थे।

 

उन्होंने बताया कि फरार एवं इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय, रेंज स्तर पर संचालित विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के सुपरविजन, थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने फरार इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कार्य योजना बनाकर उनके छीपने के सभी स्थानों पर दबीशे देकर तस्दीक की गई।

 

Wanted prize Accued Medhak arrested in Alanpur Bank of Baroda robbery case

 

पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर एवं तकनीकी संसाधनों से पीछा किया जा रहा था। 12 जून को पुख्ता सूचना मिली कि फरार ईनमी बदमाश गोविन्द उर्फ मेढ़क बांवरिया लाखेरी जिला बून्दी अपने किसी रिश्तेदार के पास आया हुआ है इस सूचना पर एक टीम लाखेरी भेजी गई। टीम ने घेरा बन्दी कर मेंढ़क को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

 

पुलिस अधीक्षक अग्रवाला ने बताया कि गोविन्द बांवरिया ने दिल्ली, देहरादून, फिरोजपुर एवं कोटा में फरारी काटी थी, फरारी के दौरान किये गये अपराधों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है, अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने सार्थक प्रयास कर चार बदमाशो को पूर्व में उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था।

 

इस वारदात में लिप्त अन्य मुख्य बदमाश गोविन्द उर्फ मेढ़क बावरी ने घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर 2500 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह थाना कोतवाली, अजीत मोगा सायबर सेल सोसाई लाल सहायक उपनिरीक्षक, विजय सिंह तथा दयाराम कांस्टेबल आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version