जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने खिलचीपुर पंचायत के कठपडी तलाई पर अधिकारियों के साथ श्रमदान कर “जल शक्ति अभियान” का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों एवं श्रमिकों से कहा कि जल की बूंद-बूंद महत्वपूर्ण है। पानी को बचाना एवं इसका संरक्षण किया जाना आवश्यक है। यदि आज जल नहीं बचाया एवं संरक्षित नहीं किया तो भविष्य में पानी के लिए सभी को परेशान होना पड़ेगा।
तलाई पर श्रमिकों के साथ कलेक्टर एवं अधिकारियों ने श्रमदान कर पसीना बहाया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने “जल शक्ति अभियान” के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पानी की बचत एवं संरक्षण के लिए जागरूक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने श्रमिकों से संवाद करते हुए श्रमिकों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने श्रमिकों के जॉब कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने जिन श्रमिकों का सौ दिन का रोजगार हो चुका हैए उन्हें मिलने वाले अतिरिक्त लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को श्रमिकों को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेट से मस्टररोल के अनुसार श्रमिकों की उपस्थिति रखने तथा निर्देशानुसार कार्य करवाने की बात कहीए जिससे श्रमिकों को पूरा भुगतान हो सके।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, नगर परिषद सवाई माधोपुर की सभापति डॉ. विमला शर्मा, विकास अधिकारी रामावतार मीना, तहसीलदार मनीराम खींचड, सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया, सहायक अभियंता विशु शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्रमदान किया एवं मौजूद रहे।