Monday , 1 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर में पलटा मौसम : बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से 4 लोगों सहित कई पशुओं की मौ*त  

जिले भर में आज शुक्रवार को मौसम में आए अचानक बदलाव से सावन खराब होने से कई जगह गरज के साथ कहीं छींटे तो कहीं तेज बारिश का दौर चला। इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों सहित करीब 40 भेड़-बकरियों की मौ*त होने के भी समाचार है। शुक्रवार को सुबह से ही हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही चल रही थी। दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने से बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के बौंली, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़ सहित कई क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं लगभग सभी जगह गरज के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।

 

 

मौसम के खराब होने से चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक मौसम खराब होने के साथ रिमझिम बारिश के साथ ओले गिरने लगे। जिसके चलते खेतों में फसल काटने वाले किसान इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान जलेबी मीणा पत्नी राजेन्द्र मीणा उम्र 28 वर्ष तथा राजेंद्र मीणा पुत्र हरभजन मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी बगीना बचने के लिए झाड़ी के नीचे छिप गये। परंतु एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पति-पत्नी की मौके पर मौ*त हो गई एवं उसकी मां व काका घायल हो गए। इसके साथ ही खेत में उनके पास बैठी करीब 10-12 बकरियों की भी मौके पर ही मौ*त हो गई।

 

जिसकी सूचना पर प्रशासन व पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर चौथ का बरवाड़ा उपखंड अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत्यु होने की पुष्टि कर लाश को मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार वालों को ढांढस बंधाया एवं राज्य सरकार से परिवार वालों को पालनहार अपना खेत अपना काम नरेगा पीएम आपदा प्रबंधन सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया।

 

Weather changed in Sawai Madhopur

 

इसी प्रकार कृषि कार्य करते समय बहरावंडा कलां के रोड़ावद गांव में दो सगे भाईयों पर आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर घायल हो गए। रामशंकर जाट, काडू जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों को उपचार के लिए खण्डार सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने काडू जाट को मृ*त घोषित कर दिया। रामशंकर जाट का सामान्य उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। मृत*क का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने श*व परिजनों को सुपुर्द कर दिया किया।

 

हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। इसी प्रकार बौंली क्षेत्र के मित्रपुरा तहसील के नानतोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे धन्नालाल मीणा की मौत हो गई तथा उसके साथ ही उसकी करीब 30 भेड़ों की भी मौ*त हो गई। इसके साथ ही निकटवर्ती दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में भी आकाषीय बिजली गिरने से जनहानि होने तथा टोंक जिले के पिपलू क्षेत्र में सरकारी कार्यालय पर बिजली गिरने से कार्मिकों के घायल होने के भी समाचार मिले हैं।

 

दोपहर से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम को समाचार लिखे जाने तक जारी था। इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मायूस दिखाई दे रहे हैं। इस समय खेतों में सरसों, गेंहू की फसल तैयार खड़ी है। सरसों की कटाई चल रही है। बारिश और ओलावृष्टि से इन फसलों में भारी नुकसान होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। वहीं मौसमी बीमारियों के बढ़ने की भी आशंका दिखाई दे रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version