Saturday , 6 July 2024
Breaking News

प्रदेश में मौसम ने ली करवट, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू

जयपुर:- मौसम बदलने के साथ ही राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चूका है। अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पूर्वी प्रदेश के सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम प्रदेश के चूरू जिले में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड तेज होने लगी है।

 

 

 

 

 

अब ठंड ज्यादा तेज होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी रात के समय में ज्यादा तेज सर्दी महसूस हो रही है। जानकारी के लिए बता दें की अधिकतम तापमान भी कई शहरों में 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। वहीं एक रात में ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है।

 

 

 

 

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में सुबह धुंध भी नजर आने लगी है, आगामी दिनों में भी दिनों में भी अब तेज ठंड की संभावना है।

 

 

 

राजस्थान में न्यूनतम तापमान

 

 

अगर राजस्थान में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 12 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

 

Weather took a turn in the rajasthan, the period of severe winter started

 

इसी प्रकार जोधपुर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 12 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 19.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

 

 

राजस्थान में अधिकतम तापमान

 

 

वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.9 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version