Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिले के चिकित्सा संस्थानों में “वर्ल्ड हाईपर टेंशन डे” का हुआ आयोजन

कैम्पों में आमजन के स्वास्थ्य की हुई स्क्रीनिंग

सवाई माधोपुर:- वर्ल्ड हाईपर टेंशन डे के अवसर पर आज शुक्रवार को चिकित्सा संस्थानों में आयोजित स्क्रीनिंग कैम्पों में बड़ी संख्या में आमजन के स्वास्थ्य की जाँच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि उच्च रक्तचाप रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 17 मई को “वर्ल्ड हाईपर टेंशन डे” का आयोजन किया जाता है। इस बार यह “मेजर योवर ब्लड प्रेशर एक्यूरेटली, कंट्रोल इट, लिव लोंगर” थीम पर मनाया गया।

 

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत व विश्व में हाईपर टेंशन असामयिक मृत्यु के मुख्य कारणों में से एक है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हाईपर टेंशन से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य शिविरों में आए लोगों के स्वास्थ्य की जाँच के साथ ही उन्हें हाईपर टेंशन के बारे में जानकारी देकर इससे बचाव व उपचार के विषय में समझाया गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

 

 

World Hypertension Day was organized in the medical institutions of Sawai Madhopur

 

 

 

इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, सीएमएचओ कार्यालय व एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहे। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व एनसीडी क्लिनिक में स्क्रीनिंग कैम्पों में बड़ी संख्या में आमजन के स्वास्थ्य की जाँच कर उपचार दिया गया।

 

आमजन को हाईपर टेंशन के प्रति जागरूक करने के लिए पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। साथ जागरूकता रैलियां आयोजित की गई। संस्थानों पर उच्च रक्तचाप के कारण, बचाव के उपाय, निदान एवं इलाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

 

संतुलित जीवनशैली अपना कर इस बीमारी से बचा जा सकता है:-

अधिक वजन, मोटापा, तनाव, अत्यधिक नमक एवं शराब के सेवन, गुर्दे की बीमारी अथवा अनुवांशिकता इत्यादि के कारण उच्च रक्तचाप हो सकता है। शारीरिक गतिविधियों में वृधि, संतुलित आहार, फल एवं सब्जियों का भरपूर सेवन नियमित योग करने से उच्च रक्तचाप से बचा जा सकता है।

 

 

हमें नियमित अंतराल से रक्तचाप की जांच करवाते रहना चाहिए व उच्च रक्तचाप पाए जाने पर चिकित्सकीय सलाह के अनुसार दवाइयां भी लेनी चाहिए। दिनचर्या में बदलाव लाने और अच्छा खानपान से सेहत अच्छी रहती है। डिब्बाबंद खाना खाने से बचना चाहिए तथा उचित व्यायाम करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version