Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

जोन डायरेक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण

उपखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत बौंली के तहत संचालित मनरेगा कार्यों का मंगलवार को जोन डायरेक्टर राकेश राजौरा ने आकस्मिक निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली व संबंधित अधिकारी कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । ग्राम विकास अधिकारी राजाराम बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोन डायरेक्टर ने गौशाला के समीप स्थित चरागाह सार्वजनिक तलाई में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया तथा श्रमिकों से कार्य के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 16 दिसंबर से पूरा काम पूरा दाम योजना के तहत मनरेगा में विशेष अभियान शुरू किया गया है।

Zone director inspected MNREGA work in bonli

जिसके तहत अब श्रमिक को कार्यस्थल पर अपना पूरा काम करने पर उसे पूरा दाम मिल पाएगा। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत बौंली द्वारा सार्वजनिक तलाई में मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है जिसकी जोन डायरेक्टर द्वारा बारीकी से जांच की गई। साथ ही बताया गया कि इस योजना के तहत अब श्रमिक को पूरे दिवस सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्यस्थल पर बैठे रहने की जरूरत नहीं होगी। पूरा काम पूरा दाम योजना के तहत श्रमिक कार्य स्थल पर उसके आवंटित कार्य को 9:00 से 5:00 के बीच वाले समय में कभी भी पूरा करके मेट को नाप चौक करा कार्यस्थल से घर जा सकेगा। इस योजना में जहां श्रमिकों को अपने काम का पूरा दाम मिलेगा वहीं मनरेगा कार्य पर फालतू बैठे रहने वाले श्रमिकों को भी मौके पर काम करना पड़ेगा जो काम करेगा वह दाम प्राप्त करेगा। इससे कार्य स्थल पर काम भी नजर आएगा। जोन डायरेक्टर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता सही मिलने पर उन्होंने सराहना की। साथ ही संबंधित कार्मिकों को इस योजना का पूरा प्रचार-प्रसार कर श्रमिकों को जागरूक करने के दिशा निर्देश भी दिए। जोन डायरेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता हरिसिंह, विकास अधिकारी महेश चंद मीणा व सहायक अभियंता हेमराज मीणा साथ थे। उन्होंने पंचायत समिति में बने गार्डन का भी अवलोकन किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version