पशुपालन विभाग की ओर से जिला नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश रोशन मीना ने पशुपालकों को सलाह दी है कि इस माह में तापमान अचानक कम होने की स्थिति में पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए उचित प्रबन्ध करें, रात में पशुओं को खुले में ना बान्धे। पशुओं को छप्परपोश के अन्दर बान्धे तथा रात में ज्यादा वाॅट का बल्ब जलाकर रखें, ताकि पशुओं को गर्माहट महसूस होती रहे।
पशुओं को बोरी की झूल बना कर ओढाएं। पशुओं का बिछावन सूखा होना चाहिए तथा प्रतिदिन बिछावन बदलते रहें।
डाॅ. मीना ने पशुपालकों को यह भी सलाह दी है कि वे पशुओं को सुबह-शाम हेण्डपम्प या कुँए का ताजा पानी पिलावें। पशुओं को विटामिन – लवण मिश्रण एवं दुधारु पशुओं को तेल, खड बाटा, गुड़ खिलाते रहें। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय भेड़-बकरियों में माता रोग का टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि पशुओं को पी.पी.आर. का टीका भी ज़रूर लगवाएं। पशुपालक पशुओं को दस्त से बचाने के लिए हरा चारा कम तथा सूखे चारे की मात्रा ज्यादा खिलाएं।