Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उमड़ा जनसैलाब

3 दिवसीय गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सवाई माधोपुर में रणथंभौर की हरी-भरी वादियां त्रिनेत्र गणपति के जयकारों से गूंजती रही। राजस्थान ही नहीं बल्की मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों के दूरस्थ इलाकों से श्रद्धालु रणथंभौर आए। देश के एक मात्र मंदिर त्रिनेत्र गणेश के दरबार में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई और अपनी मन्नतें मांगी।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर में गणेश के जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर व्यवस्थाओं को अंजाम भी दिया गया।रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ दूरदराज से जत्थे के साथ आती हुई नज़र आई। श्रद्धालुओं को लगभग 15 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पडा, लेकिन अटूट आस्था के चलते रास्ते की परेशानियां बौनी साबित होती नजर आई। लोगों की रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के प्रति अटूट आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण यहां देखने को मिला। रणथंभौर दुर्ग स्थित मंदिर में त्रिनेत्र गणेश के जन्मोत्सव की झांकी भी सजाई गई। गणपति का स्वर्ण आभूषणों से अलौकिक श्रृंगार भी किया गया और फिर महा आरती की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को शेरपुर हेलिपैड पर ही रोक दिया गया।
समूचा रणथंभौर श्रद्धालुओं की रेलमपेल से अटा हुआ नजर आया। वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें इसका खास ख्याल रखा गया। मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग लगाई गई। लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला 3 दिन तक लगातार जारी रहा। हालांकि पुलिस को व्यवस्थाएं बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

Leave a Reply Cancel reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version