Friday , 5 July 2024
Breaking News

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने समीक्षा करते हुए नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को जल संरक्षण हेतु पानी की पाइप लाइन को दुरस्त करवाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए है।

 

 

उन्होंने नगर परिषद में संचालित सार्वजनिक शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने तथा क्षेत्र की प्याऊ का निरीक्षण कर बंद पड़ी प्याऊ को चालू करवाने के निर्देश भी नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए। उन्होंने शहर के महावीर पार्क, गुलाब बाग सहित अन्य सार्वजनिक पार्कों में साफ-सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने नाले व नालियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए है। जिला कलक्टर ने मानसून के दौरान सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को पौधारोपण करने, बड़े पौधों के ट्री गार्ड हटवाकर नये छोटे पौधो के संरक्षण हेतु उपयोग में लेने के निर्देश प्रदान किए है।

 

 

Weekly review meeting of essential services organized in sawai madhopur

 

 

 

उन्होंने बाल वाहिनियों के सुरक्षात्मक संचालन के लिए जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना को वाहनों की प्रदूषण फिटनेश के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को राजकीय कार्यालयों में जल संग्रहण के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना को जिन विभागों द्वारा अभी तक ई-फाइल कार्यप्रणाली शुरू नहीं की गई है, उनका चिन्हिकरण कर 3 दिवस के भीतर आवश्यक रूप से ई-फाइल कार्यप्रणाली शुरू करने के निर्देश दिए है।

 

 

 

उन्होंने मौसमी बीमारियों जैसे डायरिया, डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को जिला अस्पताल में आवश्यक दवाओं का समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को मनरेगा कार्यस्थलों पर पौधारोपण करवाने तथा वाटर शेड के कार्यों के संबंध में चर्चा की।

 

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाकर सफाई की दिनांक अंकित करवाने तथा हैण्डपम्पों के आस-पास भी साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों में सूचना बोर्ड लगवाने के साथ-साथ राजकीय कार्यालयों को सिटीजन फ्रेण्डली बनाने के निर्देश दिए है।

 

 

जन-जन तक पहुंचे आयुर्वेद:- जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग द्वारा औषधियों के माध्यम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु औषधालयों में आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति के लिए विभाग से मांग करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने चिकित्सालयों के बाहर सदृश्य स्थान पर संबंधित डॉक्टर एवं स्टाफ का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आयुर्वेद पद्धिति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाकर मिशन मोड़ में कार्य करने के निर्देश दिए है।

 

 

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र हो निस्तारण:-

जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पोर्टल पर 90 से 180 दिन से अधिक का एक भी प्रकरण पेंडिंग नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभागों की पैंडेन्सी को कम करें एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version