Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 1400 पुलिस कर्मी कर रहे कार्य

जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 1400 पुलिस कर्मी कार्य कर रहे है। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में करीब 1400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी निरन्तर कार्य कर रहे है। इस क्रम में कुल 13 नाके लगाए गए है, जिस पर 24 घंटे राउंड द क्लॉक जाप्ता नियोजित है। सघन चैकिंग की जा रही है। नाकों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ सघन चैकिंग की जा रही है।

 

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात फ्लाइंग स्कवायड निरन्तर तीनों पारियों में कार्य कर रहा है जिसके साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में एसएसटी भी प्रभावी हो जाएगी। समस्त स्थानों पर सीएलजी की बैठक ली जा रही है जिसमें पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी सहित सभी सदस्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

 

1400 police personnel are working to conduct peaceful and fair elections in the sawai madhopur

 

उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न होने तक आगे भी लगातार संवाद कर सुझाव प्रक्रिया करवाकर फीडबैक लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी भी निरन्तर फील्ड में रहकर आवश्यक डाटा संकलित कर रहे है, निगरानी भी कर रहे हैं।सीएलजी मीटिंगों के माध्यम से सभी नागरिकों को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन संबंधी जागरूकता के लिए सी-विजिल एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। जिले में चुनाव नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम कार्य कर रहा है।

 

पुलिस कन्ट्रोल रूम के नंबर 07462-222999 व 220598 एवं 225225 है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना देने के लिए 9530437072 है जिन पर नागरिक गोपनीय जानकारी भी शेयर कर सकते है। चुनाव में भय पैदा करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देश पर सादा वस्त्रों में स्पेशल टीम गोपनीय तरीके से चुनाव के कार्यो पर निगरानी रख रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version