Saturday , 6 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम “वोट जैसा कोई नहीं और वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के मुख्य आतिथ्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाई माधोपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश में सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक पंजीकृत मतदाता, मतदान के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

 

 

उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ चुनाव संबंधी कार्यों को संपादित कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में एक-एक वोट की कीमत होती है। जब भी कोई निर्वाचन प्रक्रिया हो, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों, निर्वाचन कार्यों व लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं, उनमें से कोई भी मतदाता सूची में नामांकन से वंचित न रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थितजनों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मैं भारत हूँ गीत का वादन एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण भी किया गया।

 

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य भारत के सभी नागरिक जो निर्वाचक सूची में पंजीकरण के योग्य हैं का निर्वाचक सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाने तथा निर्वाचन में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जागरूकता फैलाना है। इस कार्य में सभी बीएलओं एवं निर्वाचन संबंधी कार्यो से जुड़े कार्मिक समर्पित होकर अपनी भूमिका निभाएं।

 

14th National Voter's Day organized in sawai madhopur

 

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित:- इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जसप्रीत कोर, शीतल ढोली, गरिमा राय एवं शिवानी सैनी को नव मतदाता के रूप में मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर “मतदाता होने पर गर्व है, मतदान के लिए तैयार है” का बेज लगाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार विकास अधिकारी समय सिंह मीना, सहायक निदेशक प्रियंक शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता पारस चन्द जैन, वरिष्ठ अध्यापक चन्द्र मोहन जांगिड़, रामेन्द्र कुमार शर्मा, उप्राचार्य किरोड़ी लाल मीना को विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

इसी प्रकार बूथ लेवल अधिकारी दयाराम महावर, सोनारायण बैरवा, रामराज मीना, मोहम्मद एजाज, फरियाद खान, मोहम्मद कलीम, मोती लाल बैरवा, सीताराम गौतम, रविन्द्र सोयल एवं रामकेश योगी, विजेन्द्र कुमार मीना, विष्णु कुमार सिंघल, भूरसिंह गुर्जर, सियाराम मीना, विजय सिंह गुर्जर, राजेश मीना, हारून अहमद खान, रामलाल जाट, जगदीश मीना, मदनलाल बैरवा, नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं श्रवण कुमार जांगिड़ विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ व्याख्याता पारस चन्द जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, चुनाव तहसीलदार चन्द्रशेखर टॉक, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा सहित बूथ लेवल अधिकारी, नव मतदाता, मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version