जिले की 90 ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के संपूर्ण किसान हुए लाभान्वित
संवेदनशील राजस्थान सरकार द्वारा किसानों पर पड़ने वाले बिजली के भार को कम करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक मई 2021 से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुुभारंभ किया था। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी कृषि उपभोक्ता जिन्हें ब्लॉक सप्लाई में बिजली दी जा रही है वे इस योजना के पात्र है। अप्रैल माह के अन्त तक जिले के 87.73 प्रतिशत किसान इस योजना से जुड़ चुके है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत जिले के 30,973 पात्र कृषकों में से 27 हजार 172 कृषक उपभोक्ताओं को 20 करोड़ 30 लाख रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। माह अप्रैल 2022 तक सवाई माधोपुर जिले की 227 ग्राम पंचायतों में से 90 ग्राम पंचायतों के सभी उपभोक्ता शत-प्रतिशत लाभान्वित हो चुके है।
इसमें पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की समस्त 23 ग्राम पंचायतों के 3861 कृषक उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके है व पंचायत समिति सवाई माधोपुर के 7076 में से 6694 (94.60 प्रतिशत), बौंली के 2871 में से 2590 (90.21 प्रतिशत), मलारना डूंगर के 1799 में से 1243 (69.09 प्रतिशत), बामनवास में 2800 में से 2715 (96.96 प्रतिशत), खण्डार में 7614 में से 5639 (74.06 प्रतिशत) व गंगापुर सिटी में 4952 में 4431 (89.48 प्रतिशत) कृषक उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके है। सवाई माधोपुर पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतें, बौंली की 4 ग्राम पंचायतें, मलारना डूंगर की 4 ग्राम पंचायतें, गंगापुर सिटी की 16 ग्राम पंचायतें, बामनवास की 29 ग्राम पंचायते व खण्डार की 4 ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत किसान लाभान्वित हो चुके है।
इस योजना से अधिकाधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा माह अप्रैल 2022 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकगणों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों व अन्य जन-प्रतिनिधियों की भी सकारात्मक पहल रही है। शेष बची हुई ग्राम पंचायतों के जन-प्रतिनिधिगणों से सहयोग प्राप्त करके सभी पंचायत समितियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जायेगा।