Friday , 5 July 2024
Breaking News

बौंली छात्रावास में अस्तित्व की उड़ान संगठन की 28वीं कार्यशाला हुई आयोजित

सवाई माधोपुर जिले की बौंली तहसील के माड़ा योजना छात्रावास में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर संगठन अस्तित्व की उड़ान की 28वीं कार्यशाला आयोजित की गई। छात्रावास की वार्डन राजगिरीश मरमट ने बताया कि कार्यशाला का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीणा कटकड़ की अध्यक्षता में किया गया। इसके बाद संगठन की विभिन्न जिलो की जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के ऊपर बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई साथ ही बाल अपराध और किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों को लेकर भी जानकारी दी गई।

 

संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष बलेश पटेल पोसवाल ने बालिकाओं को बताया की किसी भी परिस्थिति में हम कैसे समस्याओं का खुद मुकाबला कर सकते हैं। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जोरवाल ने बालिकाओं को बाल अपराध के प्रति जागरूक रहने के लिए मार्गदर्शन दिया साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष राजगिरीश मरमट ने भी बालिकाओं को माहवारी के मिथकों की जानकारी दी और माहवारी के समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी साथ ही किसी भी संकट के समय किस प्रकार से अपराधी का सामना करना चाहिए और प्रकृति को किस प्रकार से बचाया जा सकता है।

 

28th workshop of Astitva Ki Udaan Organization held in Bonli Hostel

 

वहीं कोटा जिला अध्यक्ष रजनी गोयल ने आत्मरक्षा के ऊपर पने विचार रखें। बूंदी जिला अध्यक्ष ममता मीणा ने बालिकाओं को प्रकृति के प्रति समर्पित भाव से पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया साथ ही त्योहार और विभिन्न पर्वों पर पौधारोपण उपहार में देने के लिए जागरूक किया। सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कविता मीणा ने बालिकाओं को पौधों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। संस्कारों के ऊपर और नैतिक जीवन मूल्यों के ऊपर भी बालिकाओं को जागरूक किया।

 

कोटा से आई हुई रिंकू राठौड़ और छात्रावास की कोच सलोनी मीना ने भी आत्मरक्षा के ऊपर विचार रखे। छात्रावास परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार लंबी आयु वाले लगभग 200 पौधे वितरीत किए गये और छात्रावास परिसर में लगाये गये और उधके संरक्षण कि जिम्मेदारी छात्राओं को दी। इस दौरान अनीता मीना कटकड़, राजगिरीश मरमट, बलेश पटेल पोसवाल, राहुल जोरवाल, कविता मीना, ममता मीना, सलोनी मीना, रिंकू मीना, रजनी गोयल एवं समस्त छात्रावास स्टाफ मौजूद था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version