कोटा: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बीते मंगलवार की सुबह 30 किलो पनीर जब्त किया है। टीम ने बारां से आई एक बस से आया हुआ 30 किलो पनीर संदेह के आधार पर जब्त कर सैंपल लिया है। विक्रेता भगत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह बाजार पनीर को 200 रु प्रति किलो की दर से बेचता है। विक्रेता ने पनीर में फैट कम होने की बात स्वीकारी है।
टीम ने दिन में आहलूवालिया मॉल स्थित बारबिक्यू नेशन और डोसा फूड कोर्ट का निरीक्षण किया है। बारबिक्यू नेशन से घी, सॉस तथा डोसा फूड कोर्ट से दही का सैंपल लिया है। इसी प्रकार 3 संस्थानों का निरीक्षण कर कुल 4 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अन्तर्गत लिए है। इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन, नितेश गौतम मौजूद रहे।