Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिले की 41 प्रतिभाएं गणतंत्र दिवस पर होगी सम्मानित

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की 41 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश द्वारा प्रतिभाओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

Talents Respect Honor Republic Day
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में प्रेमलता मीना व्याख्याता राउमावि स.मा., सुरेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, मुकेश सैनी उप वन संरक्षक, सीताराम मीणा, अधीक्षण अभियंता पी.एच.ई.डी. रामखिलाडी मीना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी वजीरपुर, पी.एल. मीणा उप निदेशक कृषि विस्तार, रामावतार मीणा विकास अधिकारी सवाई माधोपुर, रेणुभास्कर प्रधानाचार्य राबाउमावि मानटाउन, धर्मपाल सिंह पुत्र शक्ति सिंह (छात्र), छात्रा गरिमा मंगल पुत्री सुरेश चन्द गुप्ता, छात्रा इशिता सिंह पुत्री संजय कुमार सिंह, कपीश गौतम पुत्र कमल किशोर शर्मा (छात्र), यशस्वी नाथावत पुत्री रोहिताश सिंह नाथावत (छात्रा), रामअवतार गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर (छात्र), नीलू सैनी एएनएम मलारना डूंगर, लिसी एल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम), मीनू, अशोक कुमार जैन अति.प्रशासनिक अधिकारी, राज्य बीमा एंव प्रावधायी निधि विभाग, रामबाबू शर्मा बेलदार सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड प्रथम सवाई माधोपुर, पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार, शुभम अग्रवाल कनिष्ठ सहायक, रामसिंह नरूका कनिष्ठ सहायक, सुरेश चन्द्र गुंप्ता, कार्यवाहक पी.आर.ओ. स.मा., सुरेन्द्र शर्मा पत्रकार राष्ट्रदूत, शुभम मित्तल पत्रकार राजस्थान पत्रिका, सत्यनारायण नावरिया, पत्रकार दैनिक भास्कर, रसीद तेली पुत्र अमाम तेली निवासी भगवतगढ़, गोविन्द विजय सहायक प्रोग्रामर, सूचना एवं प्रोधोगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक खण्डार, अनिल एम रामचन्द्रन सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, पप्पू प्रजापती, कनिष्ठ सहायक कलेक्ट्रेट, लायन्स क्लब गंगापुर सिटी, लवली जैन चाइल्ड लाईन टीम प्रतिनिधि, कप्तान सिंह रेंज बालेर एवं उडनदस्ता, शांतिदेवी सफाई कर्मचारी नगर परिषद स.मा., मुकुल यादव पटवारी, अतीकुद्दीन खान, नर्स श्रेणी प्रथम, मदन मोहन शर्मा कनिष्ठ सहायक, उमाशंकर सैनी पी.ओ. जिला परिषद, धर्मसिंह सहायक वनपाल, गजेन्द्र पाल सिंह व्याख्याता राउमावि साहूनगर, संतोष देवी आशा ब्लॉक खण्डार का नाम शामिल है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version