Friday , 5 July 2024
Breaking News

राजस्थान में शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत हुआ मतदान

जयपुर:- राजस्थान में शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया है। करणपुर सीट को छोड़कर राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। मतदान आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ। जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

अब सिर्फ 6 बजे से पहले बूथ में आए लोग ही वोटिंग कर सकेंगे। अब किसी भी नए व्यक्ति को परिसर में प्रवेश पर नहीं दिया जाएगा। अब निर्वाचन विभाग मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी करेगा। संभवतः यह आंकड़ा रात 9 बजे तक आने की संभावना है।

 

 

68.24 percent voting took place in Rajasthan till 5 pm

 

राजस्थान में शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत हुआ मतदान:

अजमेर- 65.75%, अलवर- 69.71% मतदान
बांसवाड़ा- 72.49%, बारां – 73.12% मतदान
बाड़मेर – 69.58%, भरतपुर – 67.26% मतदान
भीलवाड़ा – 68.39%, बीकानेर – 66.56% मतदान
बूंदी – 70.40%, चित्तौड़गढ़ – 69.68% मतदान
चूरू – 70.22%, दौसा – 67.29% मतदान
धौलपुर – 74.11%, डूंगरपुर – 65.86% मतदान
गंगानगर – 72.09%, हनुमानगढ़ – 75.75% मतदान
जयपुर – 69.22%, जैसलमेर – 76.57% मतदान
जालोर – 64.10%, झालावाड़ – 73.37% मतदान
झुंझुनूं – 68%, जोधपुर – 64.32% मतदान
करौली – 65.12%, कोटा – 70.02% मतदान
नागौर – 66.73%, पाली – 60.71% मतदान
प्रतापगढ़ – 73.36%, राजसमंद – 66.75% मतदान
सवाई माधोपुर – 65.33%, सीकर – 68.48% मतदान
सिरोही – 63.62%, टोंक – 68.78%, उदयपुर- 64.98% मतदान हुआ है।

 

राजस्थान में 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 52.62%, अलवर- 58.13% मतदान
बांसवाड़ा- 59.76%, बारां- 61.05% मतदान
बाड़मेर- 56.92%, भरतपुर- 54.85 % मतदान
भीलवाड़ा- 54.70%, बीकानेर- 54.26% मतदान
बूंदी- 57.03%, चित्तौड़गढ़- 55.49% मतदान
चूरू- 56.17%, दौसा- 53.52% मतदान
धौलपुर- 62.75%, डूंगरपुर- 54.18% मतदान
श्रीगंगानगर- 58.34%, हनुमानगढ़- 61.64% मतदान
जयपुर- 55.75%, जैसलमेर- 63.48% मतदान
जालोर- 52.23%, झालावाड़- 60.47% मतदान
झुंझुनूं- 55.73%, जोधपुर- 52.48% मतदान
करौली- 53.61%, कोटा- 56.35 % मतदान
नागौर- 54.25%, पाली- 49.79% मतदान
प्रतापगढ़- 60.11%, राजसमंद- 54.48% मतदान
सवाई माधोपुर- 53.27%, सीकर- 55.98% मतदान
सिरोही- 53.55%, टोंक- 57.29%, उदयपुर- 53.28% मतदान हुआ

राजस्थान में 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%, बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%, भरतपुर- 40.89 % मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%, बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%, चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%, दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%, डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%, हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%, जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%, झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%, जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%, कोटा- 42.55 % मतदान
नागौर- 38.69%, पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%, राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाई माधोपुर- 39.09%, सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%, टोंक- 41.36%, उदयपुर- 37.60% मतदान हुआ

राजस्थान में 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 23.43%,अलवर- 26.15% मतदान
बांसवाड़ा- 26.37%, बारां- 28.91% मतदान
बाड़मेर-22.11%,भरतपुर- 27 % मतदान
भीलवाड़ा- 23.85%, बीकानेर- 24.52% मतदान
बूंदी- 25.42%, चित्तौड़गढ़- 24.87% मतदान
चूरू- 25.09%, दौसा- 22.73% मतदान
धौलपुर- 30.25%,डूंगरपुर- 22.82% मतदान
गंगानगर- 28.22%, हनुमानगढ़- 29.16% मतदान
जयपुर- 25.19%, जैसलमेर- 25.24% मतदान
जालोर- 23.24%,झालावाड़- 28.48% मतदान
झुंझुनूं- 24.57%,जोधपुर- 22.58% मतदान
करौली- 24.61%,कोटा- 26.97 % मतदान
नागौर- 23.67%, पाली- 22.66% मतदान
प्रतापगढ़- 22.40%, राजसमंद- 21.98% मतदान
सवाई माधोपुर- 24.32%, सीकर- 25.02% मतदान
सिरोही-24.19%, टोंक- 25.16%, उदयपुर- 21.0% मतदान

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान:-

अजमेर- 9.04%,अलवर- 9.95% मतदान
बांसवाड़ा- 10.18%,बारां- 12.97% मतदान
बाड़मेर-7.90%,भरतपुर- 10.80% मतदान
भीलवाड़ा- 9.24%,बीकानेर- 9.71% मतदान
बूंदी- 10.38%,चित्तौड़गढ़- 9.27% मतदान
चूरू- 10.34%,दौसा- 8.93% मतदान
धौलपुर- 12.66%,डूंगरपुर- 6.76% मतदान
गंगानगर- 11.84%,हनुमानगढ़- 12.01% मतदान
जयपुर- 9.90%, जैसलमेर- 7.50% मतदान
जालोर- 8.97%,झालावाड़- 10.66% मतदान
झुंझुनूं- 10.22%,जोधपुर- 8.54% मतदान
करौली- 10.49%,कोटा- 11.03% मतदान
नागौर- 8.97%,पाली- 8.35% मतदान
प्रतापगढ़- 10.34%,राजसमंद- 9.92% मतदान
सवाई माधोपुर- 9.85%,सीकर- 10.20% मतदान
सिरोही- 9.54%,टोंक- 10.36%,उदयपुर- 9.04% मतदान

About Vikalp Times Desk

Check Also

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version