Friday , 5 July 2024
Breaking News

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की हुई मौत

मुंबई:- मध्य मुंबई के ताड़देव क्षेत्र में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर आज शनिवार की सुबह भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। 16 अन्य घायल हो गए है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया है कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत कमला में आज शनिवार की सुबह करीब सात बजे के आस-पास आग लग गई।

 

 

उस समय इमारत में रहने वाले कई लोग सो रहे थे। उन्होंने कहा कि यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी है। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में कई लोग घायल हो गए है व उन्हें पास के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। अधिकारी ने बताया गया कि नायर अस्पताल ले जाए गए सात में से पांच घायलों की मौत हो गई एवं दो अन्य लोगों की मौत दो अलग-अलग अस्पतालों- भाटिया अस्पताल व कस्तूरबा अस्पताल- में हुई।

 

7 people died in massive fire in multi-storey building in Mumbai

 

 

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल भाटिया अस्पताल में 13, नायर अस्पताल में 2 व कस्तूरबा अस्पताल में 1 व्यक्ति का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां और पानी के सात टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे। इस आग को तीसरे स्तर की (भीषण) आग बताया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर चारों तरफ से काबू पा लिया है।

 

 

आग लगने के बाद इमारत से बाहर भागने लगे लोग:- एक अन्य अधिकारी ने कहा कि 18वीं मंजिल पर आग लगने के तुरंत बाद ही निवासी अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर की ओर भागने लगे। प्रत्येक मंजिल पर कम से कम छह फ्लैट हैं। आग ने 18वीं और 19वीं मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है और कुछ निवासी वहां फंस गए। उन्होंने कहा कि कुछ निवासियों के अनुसार, आग लगने के बाद इमारत में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। आग लगने के समय इमारत के कई निवासी सो रहे थे। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का अभियान अब भी जारी है। (सोर्स)

About Vikalp Times Desk

Check Also

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version