Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले की चार विधानसभाओं में 70.22 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

70.60 पुरूषों एवं 69.17 महिला मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

सवाई माधोपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत 25 नवंबर को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले की चारों विधानसभा सीटों का कुल मतदान प्रतिशत 70.21 रहा है। वहीं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 69.17 और पुरूषों 70.60 एवं थर्ड जेण्डर का 27.27 रहा है।

90 – गंगापुर:- जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि 90 – गंगापुर का पुरूष मतदान प्रतिशत 72.63 वहीं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 71.91 रहा है। इस प्रकार कुल 2 लाख 68 हजार 322 मतदाताओं में से 1 लाख 96 हजार 771 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

70.22 percent voters voted in four assemblies of Sawai Madhopur and Gangapur city

 

 

91 – बामनवास:- इस विधानसभा का पुरूष मतदान प्रतिशत 64.529, वहीं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.65 रहा। इस प्रकार कुल मतदान प्रतिशत 64.12 रहा है। 2 लाख 43 हजार 292 मतदाताओं में से 1 लाख 55 हजार 987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

92-सवाई माधोपुर:- इस विधानसभा का पुरूष मतदान प्रतिशत 71.46, वहीं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.34 रहा। इस प्रकार कुल मतदान प्रतिशत 70.94 रहा है। इस प्रकार 2 लाख 56 हजार 329 मतदाताओं में से 1 लाख 81 हजार 821 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

93 खण्डार:- इस विधानसभा का पुरूष मतदान प्रतिशत 73.511, वहीं महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.37 रहा। इस प्रकार कुल मतदान प्रतिशत 72.06 रहा है। इस प्रकार 2 लाख 47 हजार 710 मतदाताओं में से 1 लाख 78 हजार 471 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

 

 

इस प्रकार जिले के 10 लाख 15 हजार 653 मतदाताओं में से 7 लाख 13 हजार 50 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 3 लाख 82 हजार 860 पुरूष एवं 3 लाख 27 हजार 405 महिलाओं एवं 3 थर्ड जेण्डर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जलोखरा बूथ नंबर 187 का 95.59 रहा है। वहीं विधानसभा का सबसे कम मतदान प्रतिशत भी गंगापुर के रेलवे सीनियर सैकण्डरी स्कूल बूथ नंबर 162 का 38.45 प्रतिशत रहा है।

 

वहीं बामनवास विधानसभा का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनोरा 84.66  रहा है। वहीं इस विधानसभा का सबसे कम मतदान प्रतिशत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिवाली ब्लॉक बी कक्ष नंबर 2 बूथ नंबर 158 का 39.67 रहा है।

 

इसी प्रकार सवाई माधोपुर विधानसभा का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रईथा खुर्द बूथ नंबर 89 का 91.68 रहा है। वहीं इस विधानसभा का सबसे कम मतदान प्रतिशत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी कक्ष नंबर 1 बूथ नंबर 48 का 51.99 रहा है।

 

वहीं खण्डार विधानसभा का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर रूम नंबर 4 बूथ नंबर 133 का 87.89 रहा है। वहीं इस विधानसभा का सबसे कम मतदान प्रतिशत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरी पहाड़ी कक्ष नंबर 5 बूथ नंबर 204 का 51.55 प्रतिशत रहा है।

 

इस प्रकार जिले का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जलोखरा बूथ नंबर 187 का 95.59 रहा है। वहीं जिले का सबसे कम मतदान प्रतिशत भी इसी विधानसभा के रेलवे सीनियर सैकण्डरी स्कूल बूथ नंबर 162 का 38.45 प्रतिशत रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version