Saturday , 6 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे में 724 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध तथा भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार भरतपुर रेंज के सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा रविवार रात 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक 12 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया गया है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द तथा जिले के सभी वृत्ताधिकारियों की विशेष निगरानी में एक हजार कार्मिकों द्वारा ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान चलाकर सवाई माधोपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 724 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

724 accused arrested in 12 hours in sawai madhopur

 

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन गिरफ्तारियों में 55 वारंटी ऐसे हैं जो अपराध करने के बाद फरार चल रहे थे। वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के राजकार्य में बाधा डालने वाले विशेषकर 2016 बौंली मामले में 40 व्यक्तियों को धारा 332 व धारा 353 में गिरफ्तार किया गया। वहीं जिले के 68 हिस्ट्रीशिटरों एवं हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ-साथ 506 अन्य असामाजिक तत्वों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक पिस्टल, दो देशी कट्टे एवं तीन कारतूस बरामद किए गए।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान में 22 चौपहिया, 52 दुपहिया वाहन भी मुलजिमों से बरामद किए। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 9 वहीं अवैध खनन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। टिपरिंग प्रकरण में चकेरी गांव से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान पुलिस द्वारा निरन्तर चलाए जाएंगे ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास बना रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version