रणथंभौर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा भामाशाह योजना में भुगतान संबंधी आ रही परेशानियों एवं भुगतान में देरी के लिए द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर कार्यवाही करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार बी.एस.बी.वाई योजना के कारण मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना को सफल बनाने में सभी निजी अस्पतालों का योगदान रहा है, लेकिन योजना को सुचारु रुप से चलाने में निजी अस्पतालों को समय पर भुगतान ना होने पर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। महीनों तक भुगतान नहीं किया जा रहा है, बेवजह क्लेम खारिज किए जा रहे हैं। अभी तक निजी अस्पतालों में 74 लाख रुपए बकाया है। ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत कार्य करना असंभव हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है की यदि 10 दिनों में भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई तो मजबूरन सभी निजी अस्पतालों द्वारा बी.एस.बी.वाई. योजना के तहत कार्य करने में असमर्थ हो जाएंगे।
इस अवसर पर रणथंभौर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद रहे।