Sunday , 11 May 2025

जीएसटी की 55वीं बैठक, जानें क्या हुआ सस्ता और कहां खर्च होंगे ज्यादा पैसे

जैसलमेर: शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज) परिषद की 55वीं बैठक आयजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक के दौरान जीएसटी काउंसिल ने कई अहम फैसले किए हैं। इनमें कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दर को या तो घटाया गया है या फिर पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। वहीं कुछ वस्तुएं या सेवाएं ऐसी भी हैं, जिन पर जीएसटी दरों को बढ़ा दिया गया है।

55th GST meeting, know what became cheaper and where more money will be spent

जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बाद लिए गए अहम फैसले:

  • फोर्टिफाइड कर्नेल चावल पर जीएसटी की दर को घटा कर पांच प्रतिशत का कर दिया गया है। साथ ही जीन थेरेपी पर जीएसटी दरों को हटा दिया गया है।
  • इसके अलावा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के उपकरणों पर आईजीएसटी छूट को बढ़ा दिया गया है।
  • देश से बाहर माल भेजने वाले व्यापारियों पर लगने वाले सेस (अलग से लगने वाला टैक्स) को कम किया गया है।
  • अगर किसान काली मिर्च और किशमिश की सप्लाई नहीं करते हैं तो उनपर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।

 

  • दो हजार से कम के भुगतान पर भुगतान की सुविधा देने वाले को जीएसटी से राहत मिलेगी। लेकिन भुगतान गेटवे और फिनटेक सेवा प्लेटफॉर्म को जीएसटी देनी होगी।
  • लोन की शर्तें नहीं मानने वालों पर बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां जो पेनाल्टी लगाएंगी उस पर जीएसटी नहीं लगेगी।
  • तुरंत या जल्दी डिलिवरी की सुविधा देने वाले ऐप्स, ई-कॉमर्स और फूड डिलिवरी ऐप्स पर जीएसटी मीटिंग में चर्चा हुई लेकिन टैक्स लगाना है या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।
  • कैरमलाइज़्ड पॉपकॉर्न पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि जिन भी उत्पादों में ज्यादा चीनी है, उनको अलग से टैक्स ब्रेकेट में रखा जाएगा। पहले से पैक पॉपकॉर्न पर ग्राहकों को 12 फीसदी की तो वहीं कैरेमलाइज़्ड पॉपकॉर्न पर 18 फीसदी की जीएसटी चुकानी होगी।
  • इंश्योरेंस के मामलों में आम आदमी को राहत नहीं मिली है। इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी घटाने पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।
  • नई ईवी गाड़ियों पर जीएसटी दर को घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया गया है, लेकिन किसी कंपनी के जरिए सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने पर 18 फीसदी की जीएसटी देनी होगी। अगर किसी कंपनी के जरिए नहीं बेची जाती है को कोई जीएसटी नहीं लगेगी।
  • बैठक के बाद फैसलों के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमसे एयरलाइनों और उड्डयन मंत्रालय दोनों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल यानी एटीएफ (हवाई जहाज या उड़ने वाले दूसरे वाहनों का ईंधन) को जीएसटी दायरे में लाने की मांग की थी। पर राज्य इस पर राजी नहीं हुए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Civilian flights from 32 airports in India closed till May 15

भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें 15 मई तक बंद

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने देश के …

Advisory issued for border districts India Pakistan

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई सरहदी जिलों …

IndiGo cancels flights to many cities

भारत-पाकिस्तान तनाव: इंडिगो ने कई शहरों के लिए रद्द की उड़ानें

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने 10 शहरों के लिए उड़ानें रद्द …

Robert Prevost became the new Pope

रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, अपने पहले संदेश में क्या कहा

नई दिल्ली: गुरुवार को रॉबर्ट प्रीवोस्ट को वेटिकन का नया पोप चुना गया है। प्रीवोस्ट …

24 airports in India closed for civilian services, marshals deployed

नागरिक सेवाओं के लिए भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, मार्शल तैनात

नई दिल्ली: पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !