नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक फैसला किया है कि हम इस बार मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी अपना मेयर बना ले। भारतीय जनता पार्टी अपनी स्टैंडिंग कमिटी बनाए। अपनी चार इंजन की सरकार बनाए और दिल्ली वालों को दिखाए। वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह पिछले ढाई सालों से आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर ड*रा-ध*मका कर बीजेपी में शामिल करवा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी क्योंकि मेयर का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हमारे पास भी पार्षद तोड़ने, बेचने और खरीदने के अलावा कोई रास्ता नहीं है और हम इस तरह की राजनीति नहीं करते।