कोटा: कोटा का डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नाम अब बदला जाएगा। अब डकनिया रेलवे स्टेशन जल्द ही ‘न्यू कोटा’ रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए राजस्थान सरकार को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नाम परिवर्तन पर ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) जारी किया है।
मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह जल्द ही गजट अधिसूचना जारी कर नाम परिवर्तन की जानकारी सर्वे ऑफ इंडिया सहित अन्य संबद्ध संस्थाओं को भेजे। राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद डकनिया तलाव स्टेशन को आधिकारिक रूप से ‘न्यू कोटा रेलवे स्टेशन’ के रूप में मान्यता मिल सकेगी।
आपको बता दें डकनिया तलाव स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। इसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष प्रयासों से 111.18 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित यह स्टेशन नए कोटा क्षेत्र की बड़ी आबादी के साथ कोटा आने वाले विद्यार्थियों, उनके परिजनों, पर्यटकों और उद्यमियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा।