Wednesday , 28 May 2025
Breaking News

बारिश से पहले नौतपा में 15 दिन बरसेगी आसमान से आग

सवाई माधोपुर: प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु ज्येष्ठ माह में नौतपा प्रारंभ होता है। इस साल नौतपा 25 मई से शुरू हो चुका है और 8 जून को समाप्त होगा। इन 15 दिनों की इस अवधि में धरती का तापमान सबसे अधिक होगा। इन 15 दिनों में प्रचंड गर्मी पडे़गी और आसमान से आग बरसेगी। सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई, दोपहर 03:15 हुआ जो 8 जून, प्रातः 1:04 बजे के बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे। सूर्य 5 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है। इन पंद्रह दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।

News Nautapa Sawai Madhopur 27 May 2025

 

 

नौतपा की अवधि में सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती है। इससे प्रचंड गर्मी होती है, जो समुद्र के पानी का वाष्पीकरण तेजी करके बादलों का निर्माण करती है। इससे मानसून में अच्छी बारिश होने की सम्भावना बनती है। लेकिन यदि समुद्री क्षेत्रों में नौतपे की अवधि में ही बारिश हो गई तो वाष्पीकरण की यह प्रक्रिया रुक जाती है और बादल कम बन पाते है। इसीलिए अतिआवश्यक है कि नौतपा का अच्छे से तपे।

 

 

 

यदि इन नौ दिनों की अवधि में बारिश हो जाती है, तो उसे अच्छा नहीं माना जाता है और इसे नौतपा का गलना कहा जाता है। यदि नौतपा गल जाता है तो अच्छे मॉनसून की आशा नहीं की जा सकती है। इसलिए कहते हैं कि नौतपा में जितनी भीषण गर्मी पड़ती है उतनी ही अच्छी बारिश का संकेत होता है। नौतपा की अवधि में किसी भी स्थिति में बिना कुछ खाए पिए घर से न निकलें। खुले शरीर बाहर न निकलें, टोपी पहने, कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा अवश्य लगाएं।

 

 

 

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं प्याज खाएं और साथ में भी रखें मौसमी फल, फलों का रस, दही, मट्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी और आम का पना पिएं। सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे। इसके अतिरिक्त समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहें और अपनी ऊर्जा का उपयोग अनावश्यक न करें।नौतपा के दौरान गर्मी से बचने और भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए विभिन्न धार्मिक कार्य किये जाते हैं। जिनमें सूर्य को अर्घ्य देना, ठंडी चीजें दान करना, भगवान कृष्ण की पूजा करना, शिवलिंग पर जल चढ़ाना, और लोगों को मीठा खिलाना जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके अलावा, मेंहदी लगाना और सूती वस्त्र दान करना भी लाभकारी होता है। ये सभी उपाय गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ पुण्य भी दिलाते है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Fruit samples for testing chemically ripened fruits in sawai madhopur

केमिकल से पकाए फलों की जांच के लिए के फलों के लिए नमूने

सवाई माधोपुर: फलों को पकाने हेतु एसिटीलीन, कैल्शियम कार्बाइड, कृत्रिम मिठास व अन्य मिलावट की …

85 cases registered after food items were found unsafe in sawai madhopur

खाद्य पदार्थों के अनसेफ मिलने पर बनाए 85 प्रकरण

सवाई माधोपुर: राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वा*र अभियान के …

RIICO will conduct e-auction of 45 plots in sawai madhopur

रीको द्वारा 45 भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

सवाई माधोपुर: कार्यालय इकाई प्रभारी रीको सवाई माधोपुर द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, होटल, …

Police Sawai Madhopur News 27 may 25

दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन के तहत 175 आरोपियों को धरा

दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन के तहत 175 आरोपियों को धरा     सवाई माधोपुर: सवाई …

Lalu Prasad Yadav expelled his son Tej Pratap from the party and family

लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला

बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !