Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

एनिमिया एवं कुपोषण के संबंध में बैठक हुई आयोजित

एनिमिया एवं कुपोषण के संबंध में सहायक कलेक्टर यशार्थ शेखर की अध्यक्षता में चिकित्सा, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। सहायक कलेक्टर ने बताया कि आयरन की कमी के कारण बच्चों, किशोर-किशोरियों में एनिमिया रोग हो जाता है। इसके लिए आयरन युक्त भोजन, फोलिक एसिड, विटामिन सी के साथ पूरक आहार लेने से इस कमी की पूर्ति होती है। उन्होंने सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में जाने वाले बच्चों का हैल्थ चैकअप कर एनिमिया तथा कुपोषण की जांच कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, सहायक निदेशक कालूराम को दिए। उन्होंने सवाई माधोपुर, बौंली एवं मलारना डूंगर ब्लॉक में एनिमिया एवं कुपोषण मुक्ति अभियान की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ब्लॉक सीएमएचओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में बच्चों को नीली, गुलाबी गोली व सीरप पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

A meeting was held regarding anemia and malnutrition

 

उन्होंने प्रत्येक कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से जांच कर उन्हें पोषण युक्त भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक 3 माह व 6 माह में उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें पोषण युक्त भोजन कराकर उन्हें सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एनीमिया मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, व अन्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छह माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को नीली, गुलाबी गोली व सीरप पिलाई जाती है। सभी स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से आईएफए नीली गोली सभी 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को दी जा रही है। इसके अलावा आईएफए गुलाबी गोली पहली से पांचवीं कक्षा तक के यानि पांच से नौ वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाओं को दी जा रही है। वहीं आयरन सिरप छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जा रही है। इसके साथ ही 15 से 49 वर्ष तक की गर्भवती महिलाओं और सभी धात्री महिलाओं को एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान से लाभान्वित किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version