Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन के संबंध विभिन्न संगठनों के साथ बैठक हुई आयोजित

कार्यक्रमों को भव्य एवं रौचक बनाने के संबंध में की चर्चा

 

सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2022 को आयोजित होगा। इसके तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को भव्य, रौचक एवं हैरीटेज लुक देने के संबंध में विभिन्न संगठन होटल प्रबंधन, बैंक, एलआईसी, गाइड ऐसोसिएशन, व्यापार मंडल, कृषि उपज मंडी व्यापार संघ सहित अन्य के साथ बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

 

 

 

 

बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सुझाव रखा कि स्थापना दिवस ऐसे कार्यक्रम रखे जिससे सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत एवं कला संस्कृति को बढ़ावा मिले तथा लोग इसे जान सके। कलेक्टर ने बैठक में सुझाया कि सवाई माधोपुर की प्रमुख सड़कों के किनारे बने मकानों, दुकानों एवं कार्यालयों के लिए नियमों के अनुसार कलर थीम तय की जाए।

 

 

इस प्रस्ताव के अनुसार आमजन सहित सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए है। बैठक में नगर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़क की साज-सज्जा एवं सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारियां दी जाए। साइनेज बोर्ड लगाए जाएं जो एकरूप हो।

 

A meeting was held with various organizations regarding the organization of Sawai Madhopur Foundation Day

 

बैठक में रन फोर सवाई माधोपुर, महा आरती, फोटो प्रदर्शनी, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करते हुए संगठनों को भी जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में सवाई माधोपुर के इतिहास, संस्कृति, कला, विरासत आदि से जुड़े कार्यक्रम एवं समृद्ध विरासत को प्रर्दशित करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

 

 

 

इसी प्रकार चौराहों पर विशेष सजावट आदि के संबंध में भी जिम्मेदारियां देने पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन, नगर परिषद आयुक्त सहित गाइड ऐसोसिऐशन, होटल प्रबंधन, व्यापार मंडल, बैंक, गणेश मंदिर ट्रस्ट, व्यापारिक संगठन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

 

 

बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सवाई माधोपुर उत्सव को भव्य बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया तथा सवाई माधोपुर उत्सव को आमजन का उत्सव बनाने के संबंध में सुझाव भी दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version