Saturday , 6 July 2024
Breaking News

प्रशासन गांवों के संग अभियान को सुशासन और पारदर्शिता का नया आयाम

प्रशासन गांवों के संग अभियान को नया रूप देते हुये इसे सुनवाई का अधिकार अधिनियम से जोड़ दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रत्येक शिविर में शाम 3 बजे से सुनवाई शुरू होगी तथा परिवादी को भी बोलने का मौका मिलेगा।

 

 

न केवल व्यक्तिगत परिवाद बल्कि सार्वजनिक समस्या, विकास कार्य में भी इस अधिनियम के अन्तर्गत कैम्प में सुनवाई होगी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि सबसे पहले परिवादी हैल्प डेस्क पर जायेगा जहां  निर्धारित निःशुल्क आवेदन पत्र पर उसका परिवाद लिखा जायेगा।

 

 

इससे परिवादी टाइप करवाने में होने वाली परेशानी और खर्च से बच सकेगा। परिवाद को रजिस्टर में दर्ज कर परिवादी को रसीद दी जायेगी। इसकी एक प्रति परिवाद पर लगाकर सम्बंधित विभाग की डेस्क पर पहुंचाया जायेगा।

 

 

A new dimension of good governance and transparency to the campaign with the administration villages

 

उस विभाग की डेस्क पर भी इस परिवाद का पंजीयन होगा। सम्बंधित विभाग का अधिकारी शाम 3 बजे से शुरू होने वाली सुनवाई में बतायेगा कि परिवाद का क्या निस्तारण हुआ या कब तक क्या कार्रवाई की जानी है। परिवादी को भी बोलने का मौका मिलगा।

 

 

परिवादी सन्तुष्ट न हुआ तो सुनवाई के अधिकार अधिनियम के तहत अपील कर सकेगा तथा अपील में पाया गया कि कैम्प में उसे नियमानुसार राहत नहीं दी गई थी या काम नहीं हुआ तो पहली सुनवाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी। इस सुनवाई के समय की सूचना कैम्प में बार-बार माइक से दी जायेगी।

 

 

 

माइक से बार-बार यह भी सूचना देनी है कि ई-मित्र संचालक को किसी भी काम के लिये 1 पैसा भी नहीं देना है। उनको राज्य सरकार पुनर्भरण कर रही है। ग्रामीणों की सुविधा के लिये प्रति कैम्प कम से कम 3 ई-मित्र लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version