Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री गहलोत का एक पोस्टर हुआ चोरी, ढूंढ़ने दौड़ी पुलिस

पैसा नहीं मिलने पर होर्डिंग हटा कर ले गया था कंपनी का ही कर्मचारी

 

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक पोस्टर चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज की गई है। इस मामले में तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने दबिश देना शुरू किया। होर्डिंग चोरी करने वाले को पकड़ भी लिया। दरअसल, आगामी 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है। इस मौके पर विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी का होर्डिंग वीकेआई के पास सीकर रोड़ पर लगाया गया था। 29 अप्रैल को होर्डिंग गायब मिला तो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान के जिला अध्यक्ष सीताराम सैनी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मुख्यमंत्री के होर्डिंग चोरी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। जहां से होर्डिंग चोरी हुआ, वहां एक होटल से सीसीटीवी फुटेज मिले। इसमें एक व्यक्ति होर्डिंग चोरी करता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में पता चला की वह होर्डिंग लगाने वाले कम्पनी का कर्मचारी है। जो पैसा नहीं मिलने पर होर्डिंग हटा कर ले गया था। विश्वकर्मा थाना सीआई रमेश सैनी ने बताया की सीएम अशोक गहलोत को शुभकामनाएं देने के लिए एक 40x 8 फीट का हार्डिंग सीकर रोड़ पर लगाया गया था। 29 तारीख को जब सीताराम सैनी ने होर्डिंग हटा हुआ देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस जांच से सामने आया कि पोस्ट अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुरा लिया गया है। इस पर सीताराम सैनी की ओर से विश्वकर्मा थाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होर्डिंग चोरी होने की शिकायत दी गई।

 

वीकेआई रोड़ पर होर्डिंग को चुरा लिया था बदमाश ने

 

वीकेआई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई। कल ही पुलिस ने हटाया गया होर्डिंग बरामद कर लिया हैं। सीताराम सैनी ने बताया की होर्डिंग मिलने के बाद उनके द्वारा लिखित में थाने में पत्र दिया गया है। जिस में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई हैं।

 

A poster of Chief Minister Ashok Gehlot stolen in rajasthan

 

4 हजार रुपए है होर्डिंग की कीमत

 

सीताराम सैनी ने बताया सीएम अशोक गहलोत संस्थान के मुख्य संरक्षक हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया जाता हैं। 25 तारीख से इलाके में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। 29 अप्रैल को देखा तो सुबह 8:20 से 8:45 के बीच में होर्डिंग नहीं मिला। सैनी ने बताया कि शहर में तीन दर्जन से अधिक जगह पर होर्डिंग लगे हुए हैं। इस एक होर्डिंग की कीमत 4 हजार रुपए थी।

 

6 पुलिसवाले होर्डिंग ढूंढने में जुटे

 

घटना की जानकारी मिलने पर वीकेआई थाना सीआई रमेश सैनी सहित 6 पुलिसकर्मियों ने होर्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पास में स्थित होटल ताज के कैमरे में एक व्यक्ति कैद हो गया। जिस पर पुलिस के जवानों ने अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद एक व्यक्ति पुलिस के हाथ लगा। उसने बताया- मालिक के द्वारा पैसा नहीं दिए जाने के कारण उसने गुस्से में ये होर्डिंग निकाले थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version