जयपुर: एसीबी की बूंदी टीम ने सोमवार को बड़ा नया गांव स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार रुपए की रि*श्वत लेते हुए रंगे हाथों गिर*फ्तार किया है। फील्ड आफिसर ने परिवादी से कृषि ऋण देने के नाम पर रि*श्वत की मांग की थी। बूंदी एसीबी की इस कार्रवाई से जिले में हडकंप मच गया है। एसीबी मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (ACB) की बूंदी इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बड़ा नया गांव, जिला बूंदी के फील्ड ऑफिसर ललित कुमार पाराशर को परिवादी से 20 हजार रुपये रि*श्वत लेते हुए रंगे हाथों गिर*फ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता के नाम कृषि भूमि पर किसान समृद्धि ऋण स्वीकृत करने की एवज में आरोपी फील्ड ऑफिसर ललित कुमार पाराशर द्वारा 20 हजार रूपये रि*श्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की बूंदी इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।
इसके बाद उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।