जयपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने बागीदौरा, बांसवाड़ा से विधायक जयकृष्ण पटेल को रि*श्वत के मामले में दबोचा है। राजस्थान में ऐसा यह पहली बार है, जब किसी विधायक को रि*श्वत के मामले में डिटेन किया गया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से विधायक जयकृष्ण के जयपुर में ज्योति नगर स्थित सरकारी क्वार्टर पर ढाई करोड़ की डील हुई थी। विधायक का ग*नमैन रि*श्वत के 20 लाख रुपए ले रहा था। टीम के आते ही वह भाग गया। ग*नमैन की तलाश में एसीबी की टीमें दबिश दे रही हैं।
कंपनी से मांगे थे ढाई करोड़ रुपए:
जानकारी के अनुसार विधायक पटेल पर आरोप है कि वे पिछले कुछ समय से एक कंपनी को परेशान कर रहे थे। वे कंपनी को काम नहीं करने दे रहे थे। इसके एवज में उन्होंने कंपनी से ढाई करोड़ रुपए मांगे थे। कंपनी ने एसीबी को इसकी सूचना दी। एसीबी ने विधायक के कुछ मोबाइल नंबर, ग*नमैन के नंबर सहित कंपनी के कुछ कर्मचारियों को सर्विलांस पर लिया।
शिकायत की पुष्टि होने पर आज रविवार दोपहर एसीबी ने विधायक को ट्रैप कर लिया। जयकृष्ण को पूछताछ के बाद एसीबी मुख्यालय लेकर गए हैं। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केस की डिटेल देंगे।