Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

नगर परिषद चुनाव के लिये मतदाता सूची में नाम जुडवायें

“नगर परिषद चुनाव के लिये मतदाता सूची में नाम जुडवायें”

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुर सिटी के आगामी आम चुनाव के लिए तैयार की गई वार्डवार मतदाता सूची में निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आदेश 1974 के खण्ड 17, 17 ए एवं 18 के अनुसार नगरपालिका मतदाता सूची में नामाकंन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन की कार्यवाही की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि से 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त आवेदनों पर ही कार्यवाही की जा सकेगी। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा नगरपालिका मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट एसईसी डाॅट राजस्थान की सरकारी वेबसाईट के होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन क्लेम एंड ऑब्जेक्शन लिंक पर नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

Add names to the voter list for the city council election

 

“खाद्य सुरक्षा सूची में पंजीकरण 15 तक”

कुछ बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों का नाम अभी भी खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं जुड़ पाया है। कोरोना काल में इन्हें खाद्य सामग्री की जरूरत है। इनके सर्वे के लिये जन आधार कार्ड को डेटाबेस के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि जिन विशेष श्रेणी के जरूरतमंद परिवारों का पहले पंजीकरण नहीं हुआ, वे बीएलओ के माध्यम से ई-मित्र पर 15 अगस्त तक पंजीकरण करवायें।

 

“खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को मिलेगा नवंबर तक निःशुल्क राशन”

खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 30 नवम्बर तक निःशुल्क राशन मिलेगा। केन्द्र सरकार पूर्व में ही खाद्य सुरक्षा सूची के सभी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में निःशुल्क राशन दे रही है। इस प्रकार अब केन्द्र और राज्य दोनों सरकार इस सूची के परिवारों को निःशुल्क राशन दे रही है।
डीएसओ सौरभ जैन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 11 अगस्त से गेहूं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी राशन डीलर्स को निर्देश दिये हैं कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी को राज्य सरकार से प्राप्त राशन सामग्री के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भी गेहूं का निःशुल्क वितरण करें।

 

 

 

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version