Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भ्रामक खबरों पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों की रोकथाम के लिए एडवांस टैक्नोलोजी युक्त नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभय कमाण्ड सेंटर में स्थापित किया गया है। विधानसभा आम चुनाव-2023 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत व निर्वाचन संबंधी सूचना हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 एवं नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर 07462-294203, 07462-294204 एवं 07462-220954 पर भ्रामक खबरों के बारे में जानकारी दी जा सकती है जिस पर नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारी तुरंत एक्शन लेकर निर्धारित कार्रवाई अमल में लायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर जिले में सोशल मीडिया पर चुनाव के सम्बंध में भ्रामक खबरों के वायरल होने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में भ्रामक खबरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एडवांस टैक्नोलोजी युक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

 

Administration keeps a close eye on social media to control misleading news

 

उन्होंने बताया कि अभय कमाण्ड सेंटर में बड़ी स्क्रीनों पर फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं वाट्सअप ग्रुपों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत व निर्वाचन संबंधी भ्रामक सूचनाओं, धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले कंटेंट्स, धारा-144 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली सूचनाओं पर निगरानी रखकर भेजने वाले मूल स्त्रोत तथा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्तियों की पहचान एडवांस टैक्नोलोजी के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के साथ भ्रामक सूचना फैलाने वालों तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त कार्मिकों को सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के कार्मिकों को भी आग्रह किया है कि ऐसी भ्रामक सूचनाओं को फॉरवर्ड करने से बचें तथा इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर संदिग्ध व भ्रामक खबरों से प्रभावित न हों और न ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों को आगे शेयर करें तथा इसकी जानकारी तुरन्त सोशल मीडिया कंट्रोल रूप पर दें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version