Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कौओं की मृत्यु के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर

जिले में गत दिनों जिला मुख्यालय के महावीर पार्क एवं गंगापुर सिटी के जाट बडौदा में कौओं की मृत्यु के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस संबंध में आवश्यक सावधानियां रखने, सतर्कता बरतने तथा स्थितियों पर कड़ाई से नजर रखने के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों स्थिति की समीक्षा की। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक गौत्तम ने बताया कि जिले में दूरभाष नंबर 7014900524 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को विशेष पैट्रोलिंग करवाने, ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारियों के माध्यम से मृत पक्षियों की सूचना मिलने पर तुरंत नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष पर सूचित करने के निर्देश दिए गए है।

Administration on full alert mode after crows death in Sawai Madhopur
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि गत दिनों महावीर पार्क एवं जाट बडौदा के पार्क जहां कौए मृत मिले थे, को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए। इनको सेनेटाइज करवाया जाए। कहीं भी मृत पक्षी मिलने पर पशुपालन विभाग की आरआरटी टीम पहुंचकर निस्तारण करें। घडियाल सेंचुरी एवं अन्य स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। रणथंभौर टाइगर फोरेस्ट के अधिकारियों को भी पूरी सतर्कता बरतने तथा नियमित पेट्रोलिंग कर जानकारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म एवं अन्य स्थानों पर भी सतर्कता बरतने के संबंध में निर्देश दिए।
जिले में गत दिनों महावीर पार्क में 22 एवं जाट बडौदा में 28 पक्षी मृत पाए गए हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवाए गए है। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ आपसी समन्वय रखते हुए प्रो एक्टिव रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पक्षियों के पीने के पानी एवं चुग्गे वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा पानी में दवा डालने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। नगर परिषद आयुक्त एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृत पक्षी मिलने पर कोई उसे सीधे ना छूंए, इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों एवं नियंत्रण कक्ष पर दी जाए तथा पीपीई किट पहन कर ही मृत पक्षी का सैम्पल लें तथा उपयुक्त स्थान पर उसका निस्तारण करें। बैठक में एडीएम भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसडीएम मलारना डूंगर रघुनाथ, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक गौत्तम, वन विभाग के संजीव सैनी, जयराम पांडे, डॉ. ज्योति गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, विकास अधिकारी रामावतार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version