Thursday , 4 July 2024
Breaking News

सड़क मरम्मत के लिए 122 कार्याे की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

मानसून वर्ष 2019 में जिले के 122 तत्कालिक सड़क मरम्मत के लिए आपदा मोचन निधि से स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने बताया कि 199.83 लाख रूपए की लागत से 59 कार्यो के लिए प्रशासनिक स्वीकृति एवं 63 कार्याे के लिए 181.05 लाख रूपए की प्रशासिनक स्वीकृतियां जारी की गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जारी प्रशासिनक स्वीकृति में बौंली, पीपलदा एवं जस्टाना रोड़ के लिए 18 लाख रूपए, गारदकलां वीआर के लिए 3.24 लाख रूपए, जस्टाना से सुन्दरपुर के लिए 3.60 लाख रूपए, मेगा हाईवे से शाहपुरा के लिए 0.60 लाख रूपए, बौंली, खिरनी रोड़ से सोतोली के लिए 0.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क आसलगांव के लिए 1.56 लाख रूपए, कांवड से जौला के लिए 2.40 लाख रूपए, रजवाना से जाजेड़ा के लिए 3 लाख रूपए, चौथ का बरवाड़ा से भेडोला के लिए 2.10 लाख रूपए, पचीपल्या से आटूण कलां के लिए 2.10 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क गोठड़ा के लिए 1.26 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क खेडली के लिए 0.54 लाख रूपए, सुमेरगंज मंडी से कमलेश्वर महादेव चितारा, रामपुरा, लहसोड़ा रोड एमडीआर-131 के लिए 19 लाख रूपए, एस.एच-30 से बलवन्त खुर्द के लिए 6.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क दुमोदा के लिए 1.50 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

Administrative approval 122 works issued road repair Sawai Madhopur
इसी प्रकार खण्डार, तलावड़ा, नायपुर, सावटा रोड के लिए 17 लाख रूपए, एमडीआर-03 बडवास रामेश्वर घाट के लिए 9.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क सावलपुर के लिए 1.098 लाख रूपए, खण्डार रामेश्वर रोड़ से गोठड़ा के लिए 1.98 लाख रूपए, गोठबिहारी रोड़ से श्वास माताजी तक के लिए 1.50 लाख रूपए, सोहनकच्छ से मीनाखेडी के लिए 1.20 लाख रूपए, बहरावण्डा, खण्डार से रावरा के लिए 0.18 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क जाखोदा के लिए 2.298 लाख रूपए, एमडीआर-03 मुकन्दपुरा के लिए 1.62 लाख रूपए, बहरावण्डा कलां से सिंगोर कलां के लिए 2.40 लाख रूपए, एमडीआर-03 से सोनकच्छ के लिए 1.80 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क रोड़ावद के लिए 3.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क डूंगरी के लिए 2.55 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क गण्डावर के लिए 4.80 लाख रूपए, आकोदा से सेवतीकलां के लिए 3.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क बसोखुर्द के लिए 1.08 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क भोलनपुर के लिए 0.468 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क कुडाना के लिए 0.468 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क करेरा खुर्द के लिए 2.40 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क ऑनकलां के लिए 0.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क ओनमीना के लिए 1.02 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क भुआना के लिए 3.48 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क पीलवा नदी के लिए 0.93 लाख रूपए, मलारना डूंगर से बिलोली नदी के लिए 13 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क छारोदा के लिए 1.56 लाख रूपए, पढ़ाना रोड़ से सेलू के लिए 0.84 लाख रूपए, मखौली से दोबडा कलां के लिए 1.31 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क पाडली के लिए 1.50 लाख रूपए, पढ़ाना रोड से जडावता के लिए 1.20 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क खाटकलां के लिए 2.64 लाख रूपए, श्यामपुरा भूरी पहाड़ी से एण्डा के लिए 1.26 लाख रूपए, मैनपुरा से सेलू वाया गोगोर के लिए 5.10 लाख रूपए, पुसोदा से एमडीआर-111 वाया छारोदा के लिए 4.20 लाख रूपए, सेलू रोड़ से भैंसखेड़ा के लिए 0.48 लाख रूपए, श्यामपुरा रोड़ से खवा के लिए 0.99 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क क्यारदा के लिए 0.90 लाख रूपए, सूरवाल, शेरपुर सड़क से दोंदरी के लिए 0.60 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क बनोटा के लिए 0.99 लाख रूपए, दोबड़ा कलां से दुब्बी खुर्द के लिए 0.50 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क श्यामोता के लिए 0.79 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क उलियाना के लिए 1.518 लाख रूपए, रामसिंहपुरा से माधोसिंहपुरा के लिए 0.90 लाख रूपए, जटवाड़ा से ढूंढा के लिए 4.32 लाख रूपए, खाटकलां से खाट खुर्द के लिए 0.90 लाख रूपए, सम्पर्क सड़क बाबा आश्रम के लिए 0.60 लाख रूपए, एसएच-01 से दुब्बी बिदरखा के लिए 0.48 लाख रूपए, सेलू से दोबड़ा कलां के लिए 1.20 लाख रूपए, अजनोटी से जटवाडा कलां के लिए 1.50 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार गत दिनों दो करोड की लागत से 59 सड़क मरम्मत के कार्याे की स्वीकृति आदेष जारी किए गए है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version