इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के सत्र जनवरी 2024 के प्रवेश प्रारम्भ हो गये है। राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने बताया कि इग्नू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाईयूपी) लांच कर दिया है। प्रथम फेज में 19 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम को नये वर्ष में लांच किया है।
विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद से इसकी स्वीकृति मिलते ही विश्वविद्यालय के प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिवीजन ने इसकी अधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है। स्नातक के आर्ट्स, साइन्स व कॉमर्स सहित कुल 19 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एफवाईयूपी फ्रेमवर्क को जनवरी 2024 के सत्र से ही लागू करने की घोषणा की गई हैं। यह ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड़ का अब तक का अपडेट सिलेबस होगा। जिसकी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 हैं।
मल्टीपल एन्ट्री व एक्जिट का प्रावधान
बैचलर ऑफ आर्ट्स एवं बैचलर ऑफ साइंस में मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स का विकल्प भी दिया गया है। जिसके तहत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है। एफवाईयूपी के तहत मल्टीपल एन्ट्री व एक्जिट का प्रावधान भी किया गया है। जिसके तहत नामांकन कराने वाले विद्यार्थी एक वर्ष के बाद सर्टिफिकेट लेकर, दो वर्ष बाद डिप्लोमा एवं तीन वर्ष बाद डिग्री लेकर एक्जिट कर सकते हैं। चार वर्ष करने पर ऑनर्स डिग्री ले सकते हैं।
सवाई माधोपुर इग्नू अध्ययन केंद्र पर बैचलर ऑफ आर्ट्स (मल्टी डिसिप्लिनरी) सहित विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, लाईब्रेरी साइन्स एवं इन्फोर्मेशन में सर्टिफिकेट, विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, पी जी डिप्लोमा, रूरल डेवलपमेंट, गांधी एंड पीस स्टडी, व राजनीति विज्ञान मे स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी प्रवेश हेतु ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड़ पर इग्नू की अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in पर अपना प्रवेश रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विद्यार्थी प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी हेतु इग्नू की अधिकृत वेबसाइट देखें।