Friday , 5 July 2024
Breaking News

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अब बिजली कनेक्शन

जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में अब बिजली कनेक्शन हो चुका है। कोई भी राजकीय स्कूल बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं है। कोरोना के कारण बंद पड़े सरकारी स्कूलों के खुलने पर जब विद्यार्थी लौटेंगे तो उन्हें यह सुखद अहसास होगा। जिला कलेक्टर द्वारा मिशन के रूप में लेकर कार्य करवाए जाने से यह सफलता मिली है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 3 माह पूर्व शिक्षा विभाग की बैठक ले रहे थे, तब यह जानकारी सामने आई कि 96 सरकारी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है। उसी समय कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन से वंचित इन सभी स्कूलों में जल्द से जल्द कनेक्शन करें। इसके लिए उन्होंने सीडीईओ को आवेदन करवाकर डिमांड राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर की त्वरितता पर सभी शिक्षा विभाग द्वारा डिमांड राशि जमा करवाई गई तो बिजली निगम के अधिकारियों ने भी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करते हुए कनेक्शन से बकाया सभी 96 स्कूलों में कनेक्शन हो चुके है। अधीक्षण अभियंता बिजली निगम रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि जेवीवीएनएल के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी जिलों में सवाईमाधोपुर सरकारी स्कूलों में वि़द्युत कनेक्शन के बिन्दु पर नम्बर वन हो गया है।

All 1091 government schools in the sawai madhopr now have electricity connections

वर्तमान में जिले के सभी 737 प्राथमिक, 289 माध्यमिक और 49 संस्कृत स्कूलों में विद्युत कनेक्शन है। इसके अतिरिक्त 16 अन्य राजकीय विद्यालय जिनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल स्कूल और देवनारायण आवासीय विद्यालय शामिल है में भी कनेक्शन हो चुका है। इस सम्बंध में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि आज के समय इंटरनेट ज्ञान और सूचना का सबसे बड़ा माध्यम है। ग्रामीण और शहरी, वंचित और समर्थ विद्यार्थियों के बीच डिजिटल डिवाइड न हो, इसके लिये राज्य सरकार का कम्प्यूटर शिक्षा पर जोर है, बिना विद्युत कनेक्शन कम्प्यूटर शिक्षा संभव नहीं है। इसी के साथ पेयजल व्यवस्था, भीषण गर्मी से बचाव और रोशनी के लिये भी विद्युत कनेक्शन बहुत जरूरी था। इस मिशन की सफलता के लिये जेवीवीएनएल और शिक्षा विभाग के अधिकारी धन्यवाद के पात्र है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version