Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत मनरेगा योजना से अमृत सरोवर तालाबों का होगा कायाकल्प

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं प्रधान संपत पहाड़िया ने ग्राम बिलोपा मे रखी आधारशिला

 

पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डेकवा के गांव बिलोपा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब की आधार शिला जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं पंचायत समिति प्रधान चौथ का बरवाड़ा संपत पहाड़िया के द्वारा रखी गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की अमृत सरोवर के निर्माण से ग्राम बिलोपा के लोग लाभान्वित होंगे।

 

 

अमृत सरोवर के शिलान्यास अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की अमृत सरोवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य ऐसे गांव जिनके पास तालाब स्थित है तथा जिसमे संपूर्ण वर्ष पानी का ठहराव रहता हो, आमजन के लिए पेयजल उपयोगी हो ऐसे तालाबों का निर्माण एवं विकास करना उद्देश्य है। उन्होंने बताया की पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में 13 अमृत सरोवर तालाब चिन्हित किए जा चुके हैं।

 

Amrit Sarovar ponds will be rejuvenated by MNREGA scheme under the Amrit Mahotsav campaign of independence

 

कार्यक्रम मे पंचायत समिति प्रधान संपत पहाड़िया ने कहा की अमृत सरोवरो के निर्माण से गांव का कायाकल्प होगा। जिला परिषद से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 75 में से कुल 68 अमृत सरोवर तालाबों की वित्तीय स्वीकृति जिला कलेक्टर सुरेश ओला द्वारा जारी की कर दी गई है। जिसकी कुल लागत राशि 11. 46 करोड़ रुपए है। शेष अमृत सरोवर तालाबों की वित्तीय स्वीकृति का कार्य भी अति शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के निर्देश से मंगलवार को जिले में एक साथ अमृत सरोवर तालाबों की आधारशिला कई पंचायत समितियों में रखी गई है।

 

जिला कलेक्टर ने मनरेगा के अधिशासी अभियंता प्यारे लाल मीणा को अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण कार्य के सघन निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से अमृत सरोवर तालाब के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में 75 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण 15 अगस्त तक किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मनरेगा अधिशाषी अभियंता प्यारेलाल मीना, ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version