Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

महात्मा गांधी स्कूल कुश्तला में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों, भामाशाहों व शिक्षकों का किया सम्मान

जिला मुख्यालय से निकटवर्ती कस्बे कुश्तला के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता सम्पत पहाड़ियां, पंचायत समिति प्रधान ने की, सुदामा देवी मीना जिला प्रमुख मुख्य अतिथि रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन गोपाल बैरवा सरपंच कुश्तला, घनश्याम बैरवा व एजाज अली अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर, राकेश मीना व शशीकला बंसीवाल एपीसी समसा, रामोतार मीना प्रधानाचार्य डेकवा, मंशाराम खिजुरी प्रधानाचार्य जुवाड, सीयाराम मीना व्याख्याता, ओम प्रकाश मीना वरिष्ठ अध्यापक, हंसराज मीना प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भामाशाहों, शैक्षिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

 

समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना ने कहा कि हमें बालकों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधान सम्पत पहाड़ियां ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।

 

Annual festival organized in Mahatma Gandhi School Kushtala

 

भामाशाह एवं समाज सेवी कमलेश पहाड़ियां ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई का महत्व बताते हुए मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते शिक्षकों से इन्हें गुणात्मक शिक्षा देने की गुजारिश की।  एजाज अली ने विद्यार्थियों को शिक्षा में नैतिकता एवं संस्कार कायम रखने की सीख दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा श्रृंगार, रौद्र, भक्ति व हास्य सहित सभी नौ रसों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों सहित ग्रामीणों का मन मोह लिया।

 

प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय विकास हेतु भामाशाहों, अतिथियों, ग्रामवासियों एवं स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया। इस पर जिला प्रमुख एव पंचायत समिति प्रधान ने एक एक कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा एवं भामाशाहों व स्टाफ के सहयोग से करीब एक लाख रुपए की राशि नगद स्वरूप विद्यालय विकास हेतु प्राप्त हुई। उप प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल जैन एवं लेखनी शर्मा ने किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version