Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिले के विभिन्न स्कूलों में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

चौथ का बरवाड़ा निकटवर्ती रामसिंहपुरा खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान सुवालाल मीणा ने बताया कि वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि प्रदेश महिला संघठन मंत्री गीता जैलिया रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूआईटी के सहायक अभियंता परमेश्वर जैलिया और पीईईओ बलरिया रामसिंह मीना रहे। इस मौके पर छात्र – छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में भामाशाहों ने विधालय में बढ़ – चढ़ कर सहयोग दिया। इस अवसर पर विधालय की प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी सदस्य दिलराज मीना ने की तथा मंच संचालन अंकिता कंवर ने किया। प्रधानाध्यापक सुवालाल मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वार्ड पंच रमेश मीना, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष हरपाल मीणा, रमेश मीणा, मंडल अध्यक्ष भाजपा सावरा मीणा, विधालय स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Annual function organized in various schools in sawai madhopur
इसी प्रकार आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुरा में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया, जिसमें मुकेश मीणा जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा व राउमावि नीमली खुर्द के जयराज पाल प्रधानाचार्य उनके साथ में मुकेश व राउमावि बोरीफ के गिर्राज प्रसाद बैरवा प्रधानाध्यापक क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधान शामिल हुए। इसके साथ ही ग्राम नीमली खुर्द के मेंबर कमलेश कुमार योगी, मानसिंह मीणा पूर्व मेंबर नीमली खुर्द आदि एवं स्थानीय विधालय के प्रधानाध्यापक सरोज शर्मा के अनुसार ग्रामवासियों व भामाशाहों के सहयोग से नकद राशि का सहयोग प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधाथियों व भामाशाह काे प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधालय के शिक्षक सपना शर्मा व सुनीता कुमारी व गांव के मेंबर मथुरा लाल बैरवा, मेंबर संग्रामपुरा नाथू लाल जी बैरवा व स्कूल के अध्यक्ष राकेश बैरवा व आदि गांव के पांच पटेल एवं बुजुर्ग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
इसी प्रकार 26 जनवरी व वार्षिक उत्सव के उपलक्ष पर ग्राम नीमली खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें मुकेश मीणा जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा व पीईईओ राउमावि जीनापुर की प्रधानाचार्या अनिता पूनिया सहित पीईईओ क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधान शामिल हुए। स्थानीय विधालय के प्रधानाध्यापक जयराजपाल के अनुसार ग्रामवासियों व भामाशाहों  के सहयोग से पंखा फर्श व कुर्सियों सहित नकद राशि का सहयोग प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व भामाशाह काे प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधालय के शिक्षक राकेश मीना, भरोस लाल, मुकेश, जसराज सिंह, मोहन लाल, ग्राम नीमली खुर्द के कमलेश कुमार योगी मेंबर नीमली खुर्द व गिरिराज मीणा मेंबर नीमली खुर्द व मानसिंग मीना पूर्व मेंबर नीमली खुर्द आदि गांव के पांच पटेल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version