Thursday , 4 July 2024
Breaking News

अरुणा गौत्तम ने संभाला डीओ (गाइड) का पदभार

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला- सवाई माधोपुर में नवसृजित डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (गाइड) के पद पर अरुणा गौत्तम को नियुक्त किया गया है। जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि नवनियुक्त डीओ(गाइड) को डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सुभाष चन्द शर्मा ने संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरत लाल प्रजापत की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करवाया। डीओ (गाइड) के आने से अधिक से अधिक बालिकाओं व युवतियों को गाइडिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर योग्यता वृद्धि करने का अवसर मिल सकेगा। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड में वर्तमान में जिले से चार डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर चयनित हो चुके हैं।

 

सर्वप्रथम वर्ष 2019 में सवाई माधोपुर जिले से हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स में चयनित आने वाले भरत लाल प्रजापत पदोन्नत होकर वर्तमान में भरतपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) के पद पर कार्यरत हैं। उनके पश्चात वर्ष 2021 में जिले के गंगापुर सिटी से सुभाष चन्द शर्मा का चयन हुआ जो वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट) के पद पर कार्यरत हैं तीसरे डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर के रूप में गिरधारी लाल शर्मा को प्रशिक्षण काल में सवाई माधोपुर में ही लगाया गया है। जिले में पंजीकृत विद्यालयों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए नवसृजित डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (गाइड) के पद पर अरुणा गौत्तम (चौथी डीओ) हाल ही में चयनित हुई है।

 

Aruna Gautam took over as DO (Guide) Sawai Madhopur

 

विशेष बात यह है सवाई माधोपुर जिले की एण्डवा ग्राम पंचायत के निवाड़ी गांव से हिन्दुस्तान स्काउट गाइड में तीन डीओ भरतलाल प्रजापत, गिरधारी लाल शर्मा और अरुणा गौत्तम तीनों ही स्काउटिंग के क्षेत्र में क्रमशः राष्ट्रपति रोवर अवार्ड, राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड व राष्ट्रपति गाइड अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। जिनमें से प्रजापत को जुलाई 2007 में तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति भवन-नई दिल्ली में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है। तीनों ने ही स्काउटिंग के क्षेत्र में अपने गांव व जिले को गौरवान्वित किया है।

 

प्रजापत के अथक प्रयासों से सवाई माधोपुर जिले में निष्क्रिय पड़ी स्काउट गाइड गतिविधियों को एक नई पहचान मिली है और शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार जिले में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड को आवंटित किए गए। अधिकतर विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियां सक्रिय रुप से संचालित हो चुकी है। कलेक्टर एवं पदेन जिला संरक्षक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त हि०स्का०गा० के निर्देशन में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर शिविर आयोजित कर वर्ष 2019-20 व 2022-23 में लगभग चार हजार बालक-बालिकाओं को जोड़कर स्काउटिंग-गाइडिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version