Saturday , 6 July 2024
Breaking News

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी महेंद्र पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी रवांजना डूंगर का जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय पॉक्सो न्यायाधीश दिनेश गुप्ता ने खारिज कर दिया।
पीड़िता व राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने वाले विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि पीड़िता की माँ ने रवांजना डूंगर थाने में उसकी पुत्री को रात्रि में जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था।

Bail rape accused dismissed Sawai madhopur

प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के परिवारों को भी मिलेगा गेंहू व चने की दाल

भारत सरकार द्वारा ऐसे प्रवासी, विशेष श्रेणी के परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं है, के लिये माह मई व जून के लिये 10 किलोग्राम गेंहू प्रति व्यक्ति एवं 2 माह का 2 किलोग्राम चने की दाल प्रति परिवार के हिसाब से जिले के लिये गेंहू, चने का आवंटन किया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर ने इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन दुकानों पर प्रवासी श्रमिकों को गेंहू व चने का आवंटन हुआ है वहां पर बीएलओ, सरकारी कार्मिक की ड्यूटी लगवायी जाये, ताकि प्रवासी श्रमिकों को राशन सामग्री प्राप्त करने, अपना नाम पंजीकरण करवाने में कोई असुविधा नहीं हो। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी को निर्देश दिये कि समस्त ई-मित्र संचालकों को उचित मूल्य दुकानों पर अटैच कर प्रवासी श्रमिकों की समस्या का मौके पर ही समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
सूत्रों के अनुसार जिला रसद अधिकारी सवाई माधोपुर सौरभ जैन ने बताया कि प्रवासी/विशेष श्रेणी के ऐसे परिवार जिनका पंजीकरण ऑनलाईन किया जा चुका है उनको राशन की दुकान से प्रति सदस्य दो माह 10 किलोग्राम गेंहू तथा 2 किलोग्राम चने की दाल प्रति परिवार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी वितरण अवधि 17 जून 2020 तक नियत थी, जिसे खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वार 21 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी सवाई माधोपुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण पूर्व में हो चुका है, वे राशन की दुकान पर जाकर गेंहू/चने की दाल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये एक ग्राम पंचायत में कम से कम एक दुकान एवं शहरी क्षेत्र में समस्त राशन की दुकानों को अधिकृत किया हुआ है। चूंकि राजकीय कर्मचारियों की ड्यूटी उपखण्ड कार्यालय द्वारा लगाई गई है। पंजीयन करने वाले राजकीय कर्मचारी का सम्पर्क नम्बर उपखण्ड कार्यालय से लिया जा सकता है।
प्रवासी श्रमिकों में से जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे राशन की दुकानों पर उपखण्ड अधिकारी द्वार नियुक्त बीएलओ की एसएसओ आईडी से अपना पंजीकरण अभी भी करवा सकते हैं। पंजीकरण पश्चात सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व में पंजीकृत कुछ उपभोक्ता ऐसे है जिनके आधार कार्ड से वर्तमान में कार्यरत मोबाईल नम्बर लिंक नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इस सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से करवाया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपना सही मोबाईल नम्बर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।

 

बागडोली क्षेत्र में टिड्डीयों ने किया हमला

बौंली क्षेत्र के बागडोली कस्बे में आज टिड्डीयों का प्रवेश हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार बागडोली क्षेत्र के गांव गुडला चंदन, पिपलवाडा, राठौद आदि कई गांवों में नजर आया। टिड्डी दल के पेड़ों व चारे की फसलों पर बैठने से किसान चिंतित हो गये। आसमान में करोड़ों की संख्या में आई टिड्डियों को मंडराते देखकर लोगों ने घरों में ने धुआँ करके, तालियां व थालियां बजा करके उन्हें भगाने का प्रयास किया।
सरपंच गंभीर मल गुर्जर, अजय कुमार मीना, बुद्धि प्रकाश मीना आदि ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार एकाएक टिड्डीयों का दल गांव की ओर आया तथा देखते ही देखते पेड़ों व खेतों में चारे की फसलों पर छा गया क्षेत्र में टिड्डियों के अलग-अलग दल कई गांवों में खेजड़ी, जाल के पेड़ों और खेतों पर बैठकर फसलों और पेड़-पौधों को चैपट कर रहा है। अब किसानों के खेतों में गर्मी की सीजन के दौरान बाजरा समेत कई फसलें बुआई चल रही है। कई फसलें की बुआई की जा चुकी है तथा जो उगने लगी है, उन पर टिड्डियों का ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने प्रशासन से टिड्डी दल के हमले से उन्हें बचाने के उपाय करने की मांग की है।

विज्ञान नगर से हटाया कर्फ्यू

जिला मुख्यालय पर रणथम्भौर रोड़ स्थित विज्ञान नगर काॅलोनी से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) हटा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने इंसीडेन्ट कमाण्डर सवाई माधोपुर की रिपोर्ट के आधार पर उपखण्ड सवाई माधोपुर की नगरीय सीमा के विज्ञान नगर रणथम्भौर रोड़ सवाई माधोपुर परिक्षेत्र में पाॅजिटीव व्यक्ति के सम्पर्क के सभी व्यक्ति जो होम क्वारंटाईन किये गये थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने एवं निषेधाज्ञा अवधि 14 दिवस पूर्ण होने पर उपखण्ड सवाई माधोपुर की नगरीय सीमा के विज्ञान नगर रणथम्भौर रोड़ सवाई माधोपुर में घोषित जीरो मोबिलिटी प्रतिबन्धात्मक निषेधाज्ञा तुरन्त प्रभाव से प्रत्याहरित कर ली है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version