सिक्किम: सिक्किम में तीस्ता नदी पर बना संगकलांग बेली ब्रिज बनने के एक साल के भीतर ही ढह गया है। 60 मीटर लंबे इस ब्रिज के ढहने से स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी पैदा हो गई है। इस पुल के टूटने से लाचेन और लाचुंग के बीच का संपर्क टूट गया है। जिसके कारण वहां पहुंचे कई पर्यटक भी फंस गए हैं। हालांकि वहां फंसे पर्यटकों को दूसरे रास्ते से निकाल कर राजधानी गंगटोक लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस ब्रिज को आम लोगों के लिए इसी साल एक जनवरी को खोला गया था।
सिक्किम सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार शाम को उस ब्रिज के ढहने की वजह से मंगन और अपर जंगू इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति है। बयान के अनुसार सामान से लदे एक ट्रक के ब्रिज पार करने के तुरंत बाद ही यह ढह गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ब्रिज ढहने से पहले ही वह ट्रक किनारे तक पहुंच गया था।
बीते साल जून में उत्तर सिक्किम में लगातार भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी पर बना पुराना ब्रिज बीते साल जून में टूट गया था। उसके बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मदद से यु*द्धस्तर पर इस बेली ब्रिज का निर्माण किया गया था। सरकार ने अगली सूचना तक सभी वाहन चालकों से सकलांग रूट से नहीं गुजरने को कहा है। अब मंगन और जंगू से चुंगथांग जाने के लिए एक वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो काफी लंबा और घुमावदार है।