Friday , 4 April 2025
Breaking News

फ*र्जी वाहन ई-चालानों की ऐसे करें जांच

जयपुर: पुलिस मुख्यालय की ओर से यातायात नियमों के उल्लंघन पर नागरिकों को प्राप्त होने वाले ई-चालानों के भुगतान से सम्बंधित लिंक में साइबर ठ*गों की हेराफेरी के बारे में आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आमजन ‘फ*र्जी ईचालानों से बचे तथा वैध और अवैध एसएमएस में अंतर की पहचान कर सके, इसके लिए एडवाइजरी में महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी का समावेश किया गया है।

 

 

Be aware from e challan of vehicle in rajasthan

 

 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), साइबर अप*राध, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि वर्तमान तकनीक युग में नागरिकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनको ‘ई-चालान-जारी किए जाते है, जो नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एएएमएस द्वारा भेजे जाते हैं। प्रदेश में साइबर अप*राधियों द्वारा फ*र्जी ई-चालान’ के माध्यम से तकनीकी पेचिदगियों से अनजान लोगों को ठ*गने के मामले सामने आए है। आमजन ‘फ*र्जी ई-चालन’ के माध्यम से होने वाली धो*खाधड़ी या जा*लसाजी के शिकार नहीं हो, इसके लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है।

 

 

ध्यान रखे…ई-चालान का मैसेज कभी भी वॉट्सएप पर नहीं भेजा जाता…
डीजीपी (साइबर अप*राध) ने बताया कि ‘ई-चालन’ ऑनलाइन वाहनों के चालान रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज मोबाइल नम्बर पर केवल एसएमएस द्वारा ही भेजा जाता है, वाट्सएप एप्लीकेशन पर कभी नहीं भेजा जाता है। अधिकृत एसएमएस का ‘हैडर’ केवल VAAHAN ही होता है। इस एसएमएस संदेश में विभाग द्वारा यातायात नियमों से सम्बंधित विवरण और चालान का भुगतान करने के लिए https://echallan.parivahan.gov.in लिंक भेजा जाता है।
साइबर ठ*ग इससे मिलते-जुलते नाम (यूआरएल) जैसे .rajasthan, .org से फ*र्जी ई-चालान बनाकर ठ*गी का प्रयास कर सकते है। ऐसे में वे नागरिक जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया ही नहीं हो, उनको भी फ*र्जी एसएमएस या वॉटसएप मैसेज भेजकर धो*खाधड़ी का शिकार बनाया जा सकता है। उन्होंने नागरिको से अपील की है कि वे फ*र्जी और वैध एसएमएस की पहचान करके जा*लसाजी का शिकार होने से बचे।
कैसे करें वैध एसएमएस की पहचान:
प्रियदर्शी ने बताया कि ई-चालान के लिए जो मैसेज प्राप्त होता है, इसकी वैधता की पहचान या एसएमएस हैडर को जानने के लिए 1909 नम्बर पर एसएमएस भेजा जा सकता है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति कैपिटल लैटर्स में DETAILS OF <HEADER> को 1909 नम्बर पर भेज सकता है।
जब भी कोई व्यक्ति मैसेज हैडर “VA-VAAHAN” की विश्वसनीयता जांचने के लिए एसएमएस करेगा तो इसके जवाब में उसे “The header VAAHAN has been assigned to the entity Ministry of Road Transport and Highways, Room No. 233, Transport Bhawan, Parliament Street, Delhi, 110001, For service/Transactional Communication” का मैसेज मिलता है। इसके अलावा https://smsheader.trai.gov.in/ के जरिए भी  SMS Header को चैक किया जा सकता है।
डीजीपी (साइबर अप*राध) ने बताया कि इसके बाद भी यदि भुगतान के लिए प्राप्त ई-चालान पर तनिक भी संदेह हो तो आम नागरिक यातायात पुलिस अधिकारी के पास उपलब्ध ‘पोस मशीन’ पर चालान नम्बर की जांच के बाद भुगतान कर सकता है। इसके अलावा ई-चालान का भुगतान mParivahan एप के माध्यम से भी किया जा सकता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Extension of last date for various scholarship schemes in rajasthan

विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी

जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और मांग के आधार पर …

Youth Train kota junction 04 April 25

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड     कोटा: ट्रेन के आगे आकर युवक …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

A city bus caught fire in kota

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग   कोटा: कोटा में सवारियों से भरी …

Waqf Amendment Bill was also passed in Rajya Sabha

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पास 

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार देर रात वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इसके समर्थन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !