Saturday , 6 July 2024
Breaking News

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम कल

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना को लेकर 25 सितम्बर को शाम 4 बजे प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में बटन दबाकर एक साथ सभी जिलों के लाभार्थियों के बैंक खातों में माह अगस्त, 2023 की गैस सिलेंडर की सब्सिडी हस्तांतरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का “लाभार्थी उत्सव” 25 सितम्बर को सांय 4 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे।

 

Beneficiary celebration program of Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme tomorrow

 

मात्र 500 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर:- उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा योजना के पात्र उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रैल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है। वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version