प्रदेश भर में बेटियों को बचाने के प्रति जन-जागरूकता की एक ओर अभिनव पहल करते हुए डाॅटर्स आर प्रीशियस अभियान के तहत प्रदेश की लगभग पांच हजार ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन कर आमजन को “बेटियां अनमोल हैं” संदेश दिया जाएगा। इस नवाचार को लेकर राज्यस्तर के साथ ही जिले में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सितंबर माह की 7 तारीख से बेटी पंचायत का आयोजन प्रारंभ होगा। वहीं इसके बाद 14, 25 व 28 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी पंचायत का आयोजन होगा।
पीसीपीएनडीटी समुचित प्राधिकरण अधिकारी एवं एमडी एनएचएम नवीन जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सवाइ्र माधोपुर जिले सहित समस्त जिलों के अधिकारियों को दिश निर्देश दिए। उन्होंने सभी को जानकारी दी कि प्रदेशभर में की ग्राम पंचायतों पर डैप 3 आयोजित कर ग्रामवासियों को प्रजेंटेशन, भावनात्मक फिल्में आदि दिखाकर व बेटियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 9800 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से प्रथम चरण में 5000 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग एवं बेटी बचाओ के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। राज्य एवं जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों को डेप रक्षकों के प्रशिक्षण व आवश्यक बैठकें आयोजित कर तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सवाई माधोपुर की समस्त 200 ग्राम पंचायतों में विभाग की ओर से डाॅटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एनएचएम टीम ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी क्रम में तैयारियों को पूर्ण करने के लिए शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 7 सितंबर सहित 14, 25 व 28 सितंबर को होने वाली बेटी पंचायत सहित, डैप रक्षकों का चयन, आईईसी, बजट व अन्य तैयारियों को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
आप भी बन सकते हैं बेटियों के रक्षक:
जिले में कोई भी व्यक्ति जो बेटियां अनमोल है कार्यक्रम से जुड़ कर जागरूकता बढाने में चिकित्सा विभाग की मदद करना चाहता है वह अपना नाम व पता लिख कर व्हाट्सएप नंबर 76657 20289 पर भेज सकते हैं।