Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भाजपा जिलाध्यक्ष भरतलाल मथुरिया ने वार्डों में लिया जल समस्याओं का जायजा

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया के नेतृत्व में सवाई माधोपुर शहर के विभिन्न वार्डों में जल की समस्याओं को लेकर दौरा किया। जल प्रबंधन एवं संरक्षण विभाग के जिला संयोजक ज्ञान प्रकाश सैन ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर के वार्ड न. 32 में लोगो को पिछले 15 दिनों से पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वार्ड न. 33 कच्ची बस्ती, मस्जिद के पास जलदाय विभाग की तरफ से नई पाइपलाइन डाली गई है उसके बावजूद भी घरों में पानी नहीं पंहुच पा रहा है।
शहर के न्यू मार्केट एरिया में पिछले एक महीने से पानी नहीं आ रहा है। वार्ड न. 40 गुरुद्वारा के पास कोली मोहल्ले एवं कुम्हारों के मोहल्ले में लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहां लोगों ने बताया कि पूर्व में जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके है लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं निकला। इसी तरह शहर स्थित वाल्मीकि बस्ती में भी लोगों को पानी पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा है। मोहल्ले में सिर्फ एक बोरिंग है, उसी से काम चल रहा है, बाकी नलों का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है। भाजपा के कार्यकाल में पुरानी बावडियों की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार कराया गया था जिसके कारण जल स्तर बढ़ा था।
BJP District President Bharatlal Mathuria took stock of water problems in the wards in sawai madhopur
उनसे आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी होती है जो की वर्तमान में बावडियों की स्थिती साफ सफाई नहीं होने के कारण बहुत ही बुरी अवस्था में है। वहां कुर्सियां भी लगाई गई थी। जो की अधिकांश टूट चुकी है। शहर के तिराहे पर मस्जिद के पास लटिया नाले का अवलोकन किया, जिसमे पाया की मैन बाजार से लटिया नाले की सड़क लगभग 6 फिट अधिक ऊँची कर दी गई है, जिससे आने वाले विगत दिनों में बरसात का पानी मैन बाजार में दुकानों में भरेगा जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक संतोष मथुरिया, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, पूर्व उपसभापति कपिल जैन, वार्ड पार्षद सोनू मंगल, देवेन्द्र मौन, प्रेमप्रकाश पराशर, अनिल बंसल, पप्पूलाल पटोना, वीरेंदर शर्मा, अन्य कार्यकर्ता एवं सम्बंधित वार्डों को पार्षद एवं नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. मथुरिया ने कहा कि अगर शहर के अन्दर पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जन आन्दोलन के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version