Saturday , 6 July 2024
Breaking News

परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित को नहीं मिली तवज्जो

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आज शनिवार से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता विशाल मंच पर आसीन रहे। वहीं जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित के लिए कुर्सी तो लगाई ही नहीं उनका किसी नेता ने अपने संबोधन में नाम तक नहीं लिया जो सवाई माधोपुर में जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा ने राजस्थान में सरकार परिवर्तन संकल्प के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने रथ यात्रा से पूर्व विशाल जनसभा को संबोधित किया।

 

BJP District President Sushil Dixit did not get attention in Parivartan Sankalp Yatra program

 

सभा स्थल मंच पर नेताओं के लिए कुर्शियां सोफे लगाए गए पर इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के साथ दिनरात एक करने वाले जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित को कुर्सी उपलब्ध नहीं कराई गई। इतना ही नहीं सभा को संबोधित करने वाले किसी नेता ने भी उनका नाम लेना मुनासिब नहीं समझा, जो अपने आप में एक चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना था कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सवाई माधोपुर जिले से हुई है, तो इस कार्यक्रम की वैधानिक रूप से जिला अध्यक्ष को ही अध्यक्षता करनी चाहिए थी। बरहाल दीक्षित को तवज्जो नहीं देने के कारण कुछ भी रहे हो पर उनकी पूरी टीम को इस आयोजन में उपेक्षा का शिकार तो होना ही पड़ा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version